स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Student Bank Account Kaise Kholen) बात करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान समय में पढ़ने वाले सभी छात्र और छात्राएँ स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलकर अपने खाते में छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि एवं अन्य योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओ का आनंद उठाना चाहते हैं । अगर आपको स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं जाते हैं अर्थात किसी भी बैंक में स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे खुलता है और स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए ।
स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Student Bank Account Kaise Kholen) |
स्टूडेंट बैंक खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु
किसी भी आयु के बच्चे स्टूडेंट बैंक खाता खोल सकता हैं, परंतु नाबालिग रहने पर खूद के पहचान के साथ-साथ गार्जियन का दस्तावेज भी लगते हैं । बच्चे की आयु 10 वर्ष से नीचे रहने पर खाते को गार्जियन की ओर से देखरेख किया जाता है, जबकी 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के नीचे वाले बच्चे खूद अपने खाते को संचालित कर सकता है । वहीं 18 या इससे अधिक आयु वाले स्टूडेंट खूद के दस्तावेजों से खाता खोलकर स्वतंत्र रूप से खाते को अपरेट कर सकता है ।
स्टूडेंट बैंक अकाउंट के फायदे
1. स्टूडेंट खूद के लिए फंड इकट्ठा कर सकता है ।
2. बचत करने की आदत बन सकता है ।
3. खाते में छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि एवं अन्य योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है ।
4. अन्य खातो की तरह स्टूडेंट खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ मिलता है ।
5. बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओ का फायदा मिल जाता है ।
स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
1. स्टूडेंट का नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, स्कूल आईडी, जन्म प्रमाण पत्र ।
2. साथ में अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिग्नेचर चाहिए ।
स्टूडेंट बैंक खाता कैसे खोलें
1. किसी भी बैंक के नज़दीकी बैंक शाखा में जायें ।
2. कर्मचारी से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म मांगे ।
3. फाॅर्म में सही-सही डिटेल भरें ।
4. फाॅर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज को संग्लन करें ।
5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि को कर्मचारी के पास जमा कर दें ।
6. कर्मचारी सभी संग्लन फाॅर्म को जांच करने के बाद खाता खोल देगा ।
FAQ
स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
स्टूडेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक एसबीआई, यूनियन बैंक, बड़ौदा बैंक एवं सभी सरकारी बैंक है ।
स्टूडेंट खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
स्टूडेंट खाता खुलवाने के लिए खूद का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी एवं गार्जियन का दस्तावेज चाहिए ।
स्टूडेंट बैंक अकाउंट कितने रुपए से खुलता है?
स्टूडेंट बैंक अकाउंट क्रमशः 500 से लेकर 1000 रुपए से खुलता है । कुछ बैंकों में जीरो रूपए से भी खुलता है ।
स्टूडेंट बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
स्टूडेंट बैंक अकाउंट ऑनलाइन बैंकों के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिए या सीधे बैंक शाखा में जाकर खोल सकते हैं ।
क्या स्टूडेंट बैंक अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड मिलता है?
जी हां, स्टूडेंट बैंक अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड मिलता है ।
ये भी जानिए:-
आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?
घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?
बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?
मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?
एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें
Ok
ReplyDeletePost a Comment