एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें (HDFC Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के बैंक खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है । यदि आपको एचडीएफसी बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खुलता है और एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ।
एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें (HDFC Bank Mein Khata Kaise Kholen) |
एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के फायदे
1. एचडीएफसी बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है ।
2. जमा धन पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ।
3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।
4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने की योग्यता
1. भारतीय नागरिक होना जरूरी है ।
2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।
3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।
4. बच्चें माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
1. नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।
2. चालू मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ।
3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।
4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल)
एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें?
एचडीएफसी बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-
एचडीएफसी बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?
1. एचडीएफसी बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।
2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।
3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।
4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।
5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।
6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को निरीक्षण करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
1. एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
2. जहां पर इंस्टा अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके सेविंग अकाउंट के प्रकार चयन करना होगा ।
3. अब मोबाइल नंबर इंटर करके प्रोसिड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
4. अगले स्टेप में आधार नंबर इंटर करके प्रोसिड ऑप्शन पर फिर से क्लिक करना होगा ।
5. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे इंटर करके वेरीफाई करना होगा ।
6. अगले स्टेप में पसंद के मुताबिक सेविंग अकाउंट या अन्य को सेलेक्ट करना ।
7. अगली स्टेप में एचडीएफसी बैंक ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा, जहां पर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं ।
8. अगले पेज पर अपना फोटो अपलोड करके आगे बढ़ना होगा फिर अपना नाम, जन्म, इ-मेल आईडी भरकर मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करके माता-पिता नाम डालें । और अकाउंट के लिए क्या-क्या सर्विस चाहिए उसे Enable करने के उपरांत पेन कार्ड नंबर के साथ-साथ पेन कार्ड का फोटो अपलोड करें और आगे बढ़े ।
9. अगली पेज पर अपना सही-सही एड्रेस भरना होगा, जो की आधार कार्ड का एड्रेस ऑटोमेटिक आ जाता है । आधार कार्ड में परमानेंट एड्रेस दिया या मेलिंग ऐड्रेस उसे सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े ।
10. नेक्स्ट पेज पर व्यवसाय से संबंधित विवरण भरकर Continue पर क्लिक करने के उपरांत आधार कार्ड का आईडी और एड्रेस देना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करके प्रोसिड ऑप्शन पर करें ।
11. अब नॉमिनी से संबंधित सारी डिटेल भरकर प्रोसिड बटन पर क्लिक करना होगा ।
12. अब आपको घर बैठे विडियो केवाईसी या बैंक में जाकर केवाईसी कराना होगा । इसके लिए आपने जो भी डोकोमेन्ट्स दिये हैं उसे विडियो केवाईसी के जरिए पूर्ण करने की सुविधा मिल जाती है । या खूद बैंक शाखा में जाकर केवाईसी करा सकते हैं । जिसके बाद सफलतापूर्वक खाता Active हो जाता है ।
FAQ
1. एचडीएफसी बैंक कैसा बैंक है?
एचडीएफसी बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जाती है ।
2. एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।
3. एचडीएफसी बैंक किस देश का बैंक है?
एचडीएफसी बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
4. एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अभिभावक के सहयोग से खाता खोल सकता है ।
5. एचडीएफसी बैंक खाता खोलने का शुल्क कितना लगता है?
एचडीएफसी बैंक में बचत खाता खोलने के लिए क्रमशः 2500, 5000, 7500 रुपए की न्यूनतम शुल्क लगता है, जो की ग्रामीण, अर्द्ध-शहरी, मैट्रो/शहरी शाखाओ के आधार पर ये शुल्क निर्धारित है । इसके अलावे एचडीएफसी बैंक में बिना न्यूनतम शुल्क के 0 रूपए में भी खाता खोला जा सकता है ।
6. एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि लगता है ।
7. एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?
एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।
8. एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?
एचडीएफसी बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है ।
9. एचडीएफसी बैंक में कितना ब्याज मिलता है?
एचडीएफसी बैंक बचत खाता पर प्रतिवर्ष लगभग 3% से लेकर 4% की दर से ब्याज मिलता है ।
ये भी जानिए:-
बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?
केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?
सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?
बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?
यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं
इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
Post a Comment