यस बैंक में खाता कैसे खोलें (YES Bank Mein Khata Kaise Kholen)

यस बैंक में खाता कैसे खोलें (YES Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में यस बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा कई तरह के बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जा रहा है, जिसमें रिटेल बैंकिंग, काॅरपोरेटिव बैंकिंग और एसेट मैनेजमेंट सर्विस,  शामिल है । यस बैंक डिजीटल सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन के लिए भी प्रसिद्ध है । यदि आपको यस बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है यस बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी यस बैंक में खाता कैसे खुलता है और यस बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं



यस बैंक में खाता कैसे खोलें (YES Bank Mein Khata Kaise Kholen)
यस बैंक में खाता कैसे खोलें (YES Bank Mein Khata Kaise Kholen)




यस बैंक में खाता खुलवाने के फायदे


1. यस बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. जमा धन पर उच्च दर ब्याज दिया जाता है ।

3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।

4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।



यस बैंक में खाता खोलने की योग्यता


1. भारतीय नागरिक होना जरूरी है । 

2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।

3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. बच्चें माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



यस बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?


1. नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।

2. चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।

4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल)



यस बैंक में खाता कैसे खोलें?


यस बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-


यस बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


1. यस बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।


2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।


3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।


4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।


5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।


6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को निरीक्षण करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।



यस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. यस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।


2. सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।


3. चालू मोबाइल नंबर इंटर करके आगे बढ़ना होगा ।


4. ईमेल, आधार, पेन कार्ड की जानकारी भरना होगा ।


5. प्रोसेस पुर्ण करने पर सेविंग अकाउंट ओपन करें ।


6. डोकोमेन्ट्स के साथ विडियो केवाईसी पुर्ण होते ही खाता खुल जाएगा ।



FAQ 



1. यस बैंक का पूरा नाम क्या है?


यस बैंक का पुरा नाम युवा उद्यम योजना (Youth Enterprise Scheme) है ।



2. यस बैंक कैसा बैंक है?


यस बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जा रही है । 



3. यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यस बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



4. यस बैंक किस देश का बैंक है?


यस बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



5. यस बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


यस बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अभिभावक के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



6. यस बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


यस बैंक में खाता 10000 रुपए से खुलता है, इसके अलावे जीरो रूपए में बचत खाता खुलवाएं जा सकते हैं ।



7. यस बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?


यस बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि लगता है ।



8. यस बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?


यस बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।



9. यस बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


यस बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है ।



10. यस बैंक में कितना ब्याज मिलता है?


यस बैंक बचत खाता पर प्रतिवर्ष लगभग 4% से लेकर 7% की दर से ब्याज मिलता है ।



ये भी जानिए:-


मोबाइल से खाता कैसे खोलें?

बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?

बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post