बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें (Bank Of Baroda Mein Khata Kaise Khole) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा हमारे देश का प्रसिद्ध सरकारी बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहको को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है । अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने की सोच रहें हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं अर्थात बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खुलता है



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें




बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के फायदे


1. बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ दिया जाता है ।

3. खाताधारक को डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।

4. नेटबैकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाती है ।

5. व्यक्तिगत दुर्घटना, मृत्यु कवर, बीमा कवर का लाभ प्रदान किया जाता है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए पात्रता


1. खाता खुलवाने वाला व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए । 

2. खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए ।

3. खाता खुलवाने के वाले व्यक्ति के पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज


1. पासपोर्ट साईज फोटो ।

2. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पहचान प्रमाण पत्र (आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक)

4. निवास प्रमाण पत्र (वोटर कार्ड, बिजली बिल (इनमें से कोई एक)

5. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता निम्नलिखित प्रकार से खोल सकते हैं:-


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता आफलाइन खोलें


1. बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में जाना होगा ।

2. कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म लेना होगा ।

3. फाॅर्म में साफ और सही-सही जानकारी भरना होगा ।

4. फार्म के साथ अनिवार्य दस्तावेज संग्लन करना होगा ।

5. संग्लन फाॅर्म को कर्मचारी के पास जमा करना होगा ।

6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को जांच करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता ऑनलाइन खोलें


1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए Bob World ऐप इंस्टॉल करना होगा । 


2. Bob World ऐप इंस्टॉल करने के उपरांत ऐप को खोलें और सभी परमिशन को Allow कर दें ।


3. प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पसंद के मुताबिक भाषा सेलेक्ट करें लें ।


4. Bob World होमपेज में B3 Plus Account विकल्प के नीचे Explore Benefits विकल्प पर क्लिक करें ।


5. इसके बाद B3 Plus Account फीचर्स दिखाई देंगे । इसे पढ़ें और Apply बटन पर क्लिक करें ।


6. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट करके Next करें ।


7. ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त आयेगा, जिसे खोलकर वेरीफाई करें ।


8. अब खाता खोलने के लिए सभी Term And Condition को Accept करने के बाद Next करें ।


9. पैन नंबर और आधार नंबर Enter करना होगा, जिसके बाद फिर Consent को Accept और Next कर दें ।


10. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे बॉक्स में भरें और Next कर दें ।


11. अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच चुने, जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाह रहे हैं ।


12. व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरना होगा जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि ।


13. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, वर्चुअल डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा ।


14. फाइनल Step में एप्लीकेशन की पूरी जानकारी आएगा, जिसे अच्छी तरह चेक करने के बाद ध्यान से Submit Application बटन को चुनें ।


15. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन Submit होने के पश्चात आपको Video KYC करना पड़ेगा ।


16. यहाँ जिस तारीख और समय पर वीडियो Kyc करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और Schedule video KYC बटन को चुनें ।


17. ईमेल आईडी पर वीडियो केवाईसी का लिंक आएगा, जिसे ओपन करके वीडियो Kyc पूरा करें ।


18. केवाईसी Complete होने पर खाता खुल जाएगा, और सभी बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं ।




FAQ 


1. बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?


बैंक ऑफ बड़ौदा हमारे देश का प्रसिद्ध सरकारी क्षेत्र का बैंक है ।



2. बैंक ऑफ बड़ौदा का मालिक कौन है?


बैंक ऑफ बड़ौदा का मालिक भारत सरकार है ।



3. बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें बैंक ऑफ बड़ौदा में नाबालिग बचत खाता खोल सकता है ।



4. बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कितने से खुलता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता 500 रूपए से लेकर 1000 रूपए से खुलता हैं । इसके अलावे जनधन खाता जीरो रूपए में भी खुलता है ।



5. बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या क्या कागज चाहिए?


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदी कागज़ चाहिए ।



6. बैंक ऑफ बड़ौदा में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


बैंक ऑफ बड़ौदा में आफलाइन खाता खोलने के लिए नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर न्यू अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म के माध्यम से जरूरी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करना होगा ।



7. बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें


बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए, इसके Bob World App में जाना होगा, जहां पर आवश्यक दस्तावेजों और विडियो Kyc के माध्यम से खाता खोल सकते हैं । 



8. बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा में सभी दस्तावेज़ों को जमा करने के बाद खाता खुलने में 5 से 7 दिनो का समय लगता है ।




ये भी जानिए:-


ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें?

किसी भी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन लिखे

एटीएम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

एटीएम कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है?

Post a Comment