बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र (Bachat Khata Kholne Ke Liye Avedan Patra) के बारे में जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । जब कोई व्यक्ति बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए जाता हैं तो उनसे बैंक कर्मचारी द्वारा कुछ कागज़ात के साथ-साथ बैंक खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र लिखने को कहा जाता है । लेकिन अधिकांश लोगों को पता नही होता बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें जाते हैं । यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो पुरी लेख अवश्य पढें इस लेख में बताया गया गया है किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक कर्मचारी या बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र किस तरह लिखकर दिया जाता है ।



बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र
बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र 




बचत खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीका



सेवा में,

              शाखा प्रबंधक

              (बैंक का नाम) 

           (बैंक शाखा के स्थान)


विषय:- नया बचत खाता खोलने हेतु आवेदन



प्रिय महोदय,


विनम्र निवेदन हैं कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहता हूँ, ताकी मैं आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ । मैंने बचत खाता खुलवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ सलग्न कर दिए हैं । अतः आपसे आग्रह पूर्वक निवेदन हैं कि कृपाकर मेरा खाता खोल देने का कष्ट करें, इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा ।


                                             धन्यवाद !


                                    

                                    नाम - (अपना नाम लिखे)

                                    पता - (अपना पता लिखे)

                                  मोबाइल नंबर - (xxxxxxx)

                               हस्ताक्षर - (अपना हस्ताक्षर करें)





ये भी जानिए:-


बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता कितने प्रकार के होते हैं?

बचत खाता के फायदे और नुकसान

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment