बचत खाता के फायदे और नुकसान (Bachat Khata Ke Fayde) के बारें में जानने आये हैं तो शायद आपको पता होगा, सेविंग अकाउंट जिसे बचत खाता कहा जाता है, यह खाता आज के वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों का किसी न किसी बैंक में अवश्य है, लेकिन अधिकांश लोगों के पास बचत खाता होते हुए भी बचत खाता के बारें में पुरी जानकारी यानी बचत खाते के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं सम्पूर्ण रूप से नही जानते है । अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है या किसी बैंक में पहली बार अपना बचत खाता खुलवाने की सोच रहें हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बचत खाता के लाभ और नुकसान के बारें में जानने को मिलेगा ।
बचत खाता के फायदे और नुकसान (Bachat Khata Ke Fayde Aur Nuksan) |
बचत खाता के फायदे (Advantages Of Savings Account In Hindi)
बचत खाता के निम्नलिखित फायदे हैं-
यह खाता आम लोगों द्वारा बचत यानि जमा किया गया पैसा को सुरक्षित रखने में मदद करता है ।
बचत खाते में जमा की गई धनराशि के लिए खाताधारक को अच्छा-खासा ब्याज मिलता है ।
बचत खाते पर लगभग सभी बैंकों द्वारा क्रमशः 3% से 6.50% प्रति वर्ष तक ब्याज दिया जाता है ।
बचत खाते के लिए डेबिट कार्ड जारी किए जाते है, जिसके जरिए एटीएम मशीन से नगद निकासी एवं अन्य प्रकार के बिल पेमेंट किया जा सकता है ।
बचत खाताधारक को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाये मिल जाती है, जिससे अपने खाता का कंट्रोल सके ।
बैंक अपने बचत खाताधारको को चेकबुक, बैंक लॉकर की सुविधाए भी प्रदान करती हैं ।
कुछ बैंक व्यक्तिगत दुर्घटना और मृत्यु कवर सहित बीमा कवर भी देते हैं ।
बचत खाता के नुकसान (Disadvantages Of Savings Account In Hindi)
बचत खाता के निम्नलिखित नुकसान होते हैं-
बचत खाता में मिनिमम बैलेंस बनायें रखने की अनिवार्यता होती है ।
इस खाते में न्यूनतम शेष राशि ना बनाये रखने के क्रम में खाताधारक से जुर्माना वसूल किया जाता है ।
बचत खाते में अधिकतम जमा-निकासी पर लिमिटेशन होती है, जो की प्रत्येक बैंक के अलग-अलग हो सकते हैं ।
इस खाते के लिए कई तरह के सर्विस चार्ज लिये जाते है, जैसे की एसएमएस अलर्ट चार्ज, डेबिट कार्ड चार्ज वगैरह-वगैरह ।
एक वर्ष तक इस खाते में जमा-निकासी ना करने पर खाता बंद कर दिये जाते है । यह नियम सभी बैंकों के अलग-अलग भी हो सकते हैं ।
ये भी जानिए:
Post a Comment