बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Bank Me Hastakshar Badalne Ke Liye Avedan Patra Kaise Likhe) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने बैंक खाता से पैसे निकालने के लिए हस्ताक्षर करते है तो पुराने वाले हस्ताक्षर से मेल नही खाता है । जिसके कारण बैंक कर्मचारी को संदेह होता है कि हम गलत तरीके से पैसे निकालने आये हैं । ऐसे में अगर किसी खाताधारक के साथ ऐसा हो रहा है तो उनको अपने पुराने हस्ताक्षर की जगह नया हस्ताक्षर को अपडेट कराना होता है, जिसके लिए बैंक शाखा में आवेदन लिखकर देना आवश्यक हो जाता है, उसके बाद पैसे निकालने में परेशानी नही आती है । आईये जानते है बैंक अकाउंट में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं




बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें




बैंक खाता में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका 


सेवा में,


श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक

(बैंक की शाखा का नाम)


विषय :- बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलने हेतु आवेदन


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (xxxx) है, मेरा 5 वर्षों से आपके बैंक शाखा में खाता है, जो कि खाता नंबर (xxxx) है । मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं किंतु पिछले कुछ दिनों में मैंने अपने खाते की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं । जिसके कारणोंवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाना चाहता हूँ ।  अतः आपसे आग्रह पूर्वक निवेदन है कि मेरा बैंक खाता का पुराना हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपा करें, जो की मेरा नया हस्ताक्षर (xxxx) यह है ।



                             आपका विश्वासी खाताधारक

                                   नाम - (xxxx)

                              खाता संख्या - (xxxx)

                                   पता - (xxxx)

                              मोबाइल नम्बर - (xxxx)

                                  हस्ताक्षर - (xxxx)

                                   दिनांक - (xxxx)





ये भी जानिए:-


बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

सेविंग अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

बैंक से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

SBI सेविंग अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एटीएम से एक महीने में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post