बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं (Bank Wale Check Ke Pichhe Signature Kyon Karwatain Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों किसी भी व्यक्ति के लिए बैंक, चेक और उसका हस्ताक्षर बहुत ही महत्वपूर्ण है । यानि कोई भी व्यक्ति बैंक शाखा में चेक के जरिए निकासी करता है तो बैंक कर्मचारी द्वारा चेक के पिछे सिग्नेचर करने को कहा जाता है । आईंये इस लेख में जानते है आखिर बैंक कर्मचारी चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते हैं, क्योंकि अधिकांश लोग इसके बारे में नही जानते बैंक वाले चेक के पिछे Signature क्यों करवाते हैं?



बैंक वाले चेक के पिछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं?
बैंक वाले चेक के पिछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं?




बैंक वाले चेक के पीछे हस्‍ताक्षर क्यों करवाते है?


जब चेक के उपरी सतह पर साईन किये जाते है तो किसी को पैसे देने या खूद को पैसे देने हेतू आदेश होता है, जबकि चेक के पीछे वाले साईन तभी लगाये जाते हैं, जब व्यक्ति नकद पैसे निकलवा रहे हों । यानि चेक के पिछे वाले साईन इस बात का प्रमाण हो जाता है कि पैसे व्यक्ति या चेक धारक ने प्राप्‍त कर लिया है । इसलिए संपष्ट है कि पैसे देने से पहले बैंक कर्मचारी चेक के पिछे सिग्नेचर करने को कहता है । चेक में दर्ज राशि प्राप्‍त करने वाला चाहें तो चेक के पीछे सिग्नेचर करने से मना कर सकता है । लेकिन इसके लिए अलग कागज पर सम्‍पूर्ण विवरण के साथ बैंक को भुगतान की पावती देनी होगी, जिसपर बैंकों के नियमानुसार रसीदी टिकट (Revenue Stamp) भी लगाना होता है । 




ये भी जानिए:-


कैंसिल चेक क्या होता है?

चेक कितने प्रकार के होते हैं?

चेकबुक कितने दिन में आती है?

बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

पासबुक और चेकबुक में क्या अंतर है?

Post a Comment