बैंक चेक की वैधता कितनी होती है (Bank Check Ki Vaidhata Kitni Hoti Hai) के बारे में जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तो जैसा की आपको पता होगा, बैंक चेक को दो पक्षों के बीच लेन-देन करने का एक बेहतरीन सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका माना जाता है । वर्तमान समय में लोग चेक का उपयोग भी कर रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों को पता नही होता है कि बैंक चेक की वैलिडिटी कितनी होती है । अगर आप भी नही जानते तो पूरी लेख जरूर पढ़े और जानिए बैंक चेक की वैधता कितनी होती है (What Is The Validity Of Bank Check In Hindi)



बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?
बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?




बैंक चेक की वैधता कितने दिन की होती है?


देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई की ओर से जारी किए गए नये दिशा-निर्देश के मुताबिक, किसी भी बैंक चेक की वैधता 3 महीने तक होती है । यानि जिस तारीख को चेक जारी किया जाता है, उसके ठिक 3 महीने बाद तक वैधता रहती है । अगर उस बीच में चेक को नही भुनाया गया तो उस चेक की वैधता समाप्त हो जाएगा और उसका भुगतान नहीं हो पाएगा । पे ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट की वैधता अवधि भी 3 महीनें की होती है ।




ये भी जानिए:-


कैंसिल चेक क्या होता है?

चेक कितने प्रकार के होते हैं?

चेकबुक कितने दिन में आती है?

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

पासबुक और चेकबुक में क्या अंतर है?

Post a Comment