बैंक चेक की वैधता कितनी होती है (Bank Check Ki Vaidhata Kitni Hoti Hai) के बारे में जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तो जैसा की आपको पता होगा, बैंक चेक को दो पक्षों के बीच लेन-देन करने का एक बेहतरीन सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका माना जाता है । वर्तमान समय में लोग चेक का उपयोग भी कर रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों को पता नही होता है कि बैंक चेक की वैलिडिटी कितनी होती है । अगर आप भी नही जानते तो पूरी लेख जरूर पढ़े और जानिए बैंक चेक की वैधता कितनी होती है (What Is The Validity Of Bank Check In Hindi)
![]() |
बैंक चेक की वैधता कितनी होती है? |
बैंक चेक की वैधता कितने दिन की होती है?
देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई की ओर से जारी किए गए नये दिशा-निर्देश के मुताबिक, किसी भी बैंक चेक की वैधता 3 महीने तक होती है । यानि जिस तारीख को चेक जारी किया जाता है, उसके ठिक 3 महीने बाद तक वैधता रहती है । अगर उस बीच में चेक को नही भुनाया गया तो उस चेक की वैधता समाप्त हो जाएगा और उसका भुगतान नहीं हो पाएगा । पे ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट की वैधता अवधि भी 3 महीनें की होती है ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment