एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए

एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए (ATM Card Banane Ke Liye Kitni Umar Chahiye) इसका उत्तर सभी उम्र के लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि आज-कल देखा जाए तो अधिकांश लोगों के पास एटीएम कार्ड अवश्य होता है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ख़रीदारी में बिल पेमेंट और एटीएम मशीन से नगद रूपए निकालने में करते हैं । यदि आप भी एटीएम कार्ड बनाने की सोच रहे हैं तो पूरी लेख अवश्य पढ़े, इस लेख में जानकारी मौजूद है एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए और एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए एवं एटीएम कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं



एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए
एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए




एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?


एटीएम कार्ड बनाने के लिए न्यूनतम उम्र 10 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन कुछ गिने-चुने बैंकों का एटीएम कार्ड बनाने के लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र होनी ही चाहिए । अर्थात ज्यादातर बैंक 10 वर्ष की न्यूनतम उम्र वाले बच्चो के लिए एटीएम कार्ड जारी कर देता है, परंतु कुछ बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड बनाने के लिए 18 वर्ष की उम्र निर्धारित किया गया है ।



एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?


एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले किसी बैंक में खाता होना चाहिए, जिसके उपरांत एटीएम आवेदन फाॅर्म, बैंक पासबुक और आधार कार्ड का फोटो काॅपी की मदद से बैंक शाखा में आवेदन करके बना सकते हैं ।



एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?


पहली बार एटीएम कार्ड बनाने के लिए बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर बैंक कर्मचारी से एटीएम आवेदन फाॅर्म मांगकर उसमें सही-सही जानकारी भरना होगा । और एटीएम आवेदन फाॅर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होता है, जिसके बाद एटीएम कार्ड बना दिया जाता है, और बैंक की ओर से आवेदनकर्ता के घर के पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाता है ।



FAQ


1. क्या 18 साल से पहले एटीएम बन सकता है?


जी हां, 18 साल से पहले एटीएम बन सकता है ।



2. मुझे 18 से कम उम्र का एटीएम कैसे मिल सकता है? 


जी हां, 18 से कम उम्र का एटीएम मिल सकता है, बशर्ते आपका किसी बैंक में नाबालिग बचत खाता होना आवश्यक है ।



3. क्या 17 साल के बच्चे को एटीएम कार्ड मिल सकता है?


जी हां, 17 साल के बच्चे को एटीएम कार्ड मिल सकता है, लेकिन इसके लिए किसी बैंक में खाता होना चाहिए ।



4. क्या 16 साल के बच्चे को एटीएम कार्ड मिल सकता है?


जी हां, 16 साल के बच्चे को एटीएम कार्ड मिल सकता है, इसके लिए बैंक खाता खुलवाना होगा ।



5. क्या 15 साल के बच्चे को एटीएम कार्ड मिल सकता है?


जी हां, 15 साल के बच्चे को भी एटीएम कार्ड मिल सकता है, बशर्ते इसके लिए एटीएम कार्ड जारी करने वाले बैंक में खाता होना चाहिए ।



ये भी जानिए:-


SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

PNB एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

BOB एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

HDFC एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Union एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post