यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें (Union Bank Mein Khata Kaise Khole)

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें (Union Bank Mein Khata Kaise Khole) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि यूनियन बैंक हमारे देश भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंकों में से एक है, जिसके द्वारा ग्राहको को बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है । अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने की सोच रहें हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है यूनियन बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानि यूनियन बैंक में खाता कैसे खुलता है और यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए



यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें (Union Bank Mein Khata Kaise Khole)
यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें (Union Bank Mein Khata Kaise Khole)




यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के फायदे


1. यूनियन बैंक के खाता में पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ दिया जाता है ।

3. डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा मिलता है ।

4. नेटबैकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाती है ।

5. व्यक्तिगत दुर्घटना, मृत्यु कवर, बीमा कवर का लाभ प्रदान किया जाता है ।



यूनियन में खाता खोलने की पात्रता


1. भारतीय निवासी होना चाहिए । 

2. उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए ।

3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. नाबालिग माता-पिता के सहयोग पर ही खाता खोल सकता है ।



यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या चाहिए


1. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।

2. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पहचान प्रमाण (आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक)

4. निवास प्रमाण (वोटर कार्ड, बिजली बिल (इनमें से कोई एक)

5. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।



यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें


यूनियन बैंक में खाता निम्नलिखित प्रकार से खोलें जा सकते हैं:-


यूनियन बैंक में आफलाइन खाता खोलें


यूनियन बैंक के शाखा में जाना होगा ।


कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगना होगा ।


फाॅर्म में साफ-साफ सही-सही जानकारी भरना होगा ।


फार्म के साथ अनिवार्य दस्तावेज संग्लन करना होगा ।


संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करना होगा ।


कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को जांच करने के पश्चात खाता खोल दिया जाता है ।



यूनियन बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें


यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । जहां पर अपना नाम, नॉमिनी का नाम, जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करने के बाद एक ट्रैकर आईडी मिलता है । जो की 30 दिनों के लिए वैध होता है । इसलिए 30 दिनों के भीतर उस बैंक शाखा में जाना होगा, जिस बैंक शाखा का चुनाव फार्म भरते समय किया गया हो ।



FAQ 


1. यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यूनियन बैंक भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंक है ।



2. यूनियन बैंक का मालिक कौन है?


यूनियन बैंक का मालिक भारत सरकार है ।



3. यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?


यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें यूनियन बैंक में नाबालिग बचत खाता खोल सकता है ।



4. यूनियन बैंक में खाता कितने से खुलता है?


यूनियन बैंक में खाता 500 रूपए से लेकर 1000 रूपए से खुलता हैं । इसके अलावे जनधन खाता जीरो रूपए में भी खुलवाएं जा सकते हैं ।



5. यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या कागज चाहिए?


यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदी कागज़ चाहिए ।



6. यूनियन बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर न्यू अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म के माध्यम से जरूरी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैं ।



7. यूनियन बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें


यूनियन बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए, इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज़रूरी दस्तावेजों के जरिए अप्लाई करना होगा । 



8. यूनियन बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


यूनियन बैंक वेबसाइट के अनुसार खाता खोलने में कुछ ही मिनट का समय लगता है ।




ये भी जानिए:-


बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें?

किसी भी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

जनधन खाता किस बैंक में खुलता है?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन लिखे

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post