आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें (Aadhaar Card Se Khata Kaise Kholen)

आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें (Aadhaar Card Se Khata Kaise Kholen) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि आज-कल बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, परंतु अधिकांश लोगो के पास केवल आधार होता है, जिसके कारण बैंक वाले उनका खाता खोलने से इनकार कर देते है । अगर आपके पास भी केवल आधार कार्ड है, सिर्फ आधार कार्ड से बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है केवल आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलवाएं जा सकते हैं



आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें (Aadhaar Card Se Khata Kaise Kholen)
आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें (Aadhaar Card Se Khata Kaise Kholen)




आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने की पात्रता


1. भारतीय नागरिक होना जरूरी है ।

2. उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए ।

3. आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल होना चाहिए ।

4. पैन कार्ड ना रहने पर फाॅर्म 60 विवरण सहित होना चाहिए ।

5. बच्चे खूद के आधार और पिता के दस्तावेज के साथ नाबालिग बचत खाता खोल सकता है ।



आधार के अलावा बैंक में खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज


1. खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो


2. खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस


3. पहचान और निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड और बिजली बिल ।


4. पैन कार्ड ना होने पर फाॅर्म 60 भरकर देना होगा, जिसे बैंक शाखा से प्राप्त किया जा सकता है ।


5. नाबालिग खाता के लिए खूद के आधार और अभिभावक का आधार, पैन कार्ड होना चाहिए ।



आधार कार्ड से बैंक में खाता खोलने के फायदे


1. केवल आधार कार्ड से शुन्य रूपए में जनधन बचत खाता खोला जा सकता है, जिसमें मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की अनिवार्यता नही होती है । इस खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ, सरकारी योजनाओ का लाभ, और फ्री में पासबुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधाए दिया जाता है । 


2. आधार कार्ड और आयकर विभाग का फार्म 60 के जरिए सामान्य बचत खाता खुलवाया जा सकता है । जिसमें जमा धन पर ब्याज का लाभ मिल जाता है । और पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाएं भी दिया जाता है ।



सिर्फ आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें


आधार कार्ड से बैंक में खाता आफलाइन और ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है:-


आधार कार्ड से बैंक खाता आफलाइन कैसे खोलें


सामान्य बचत खाता खुलवाने के लिए नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर कर्मचारी से खाता ओपनिंग फाॅर्म और पैन कार्ड नही रहने पर आयकर विभाग द्वारा जारी फाॅर्म 60 लेना होगा, और इन दोनो फॉर्म में सही-सही डिटेल भरकर उसके साथ आधार कार्ड का फोटो काॅपी को संग्लन करना होगा, जिसके बाद सभी संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि को कर्मचारी के पास जमा करना होगा । कर्मचारी द्वारा संग्लन फाॅर्म को जांच करने के उपरांत खाता खोल दिया जाता है । वहीं जनधन बचत खाता शुन्य रूपए में खुल जाता है और पैन कार्ड ना रहने पर आयकर विभाग का फार्म 60 को भरना नही पड़ता है । बच्चे भी इसी प्रक्रिया को अपनाकर खूद के आधार और अभिभावक के आधार, पैन कार्ड की सहायता से शुन्य रूपए वाला बचत खाता खोल सकता है ।



आधार कार्ड से बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोलें


केवल आधार कार्ड के जरिए पुरी तरह से ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा कोई भी बैंक नही देता है । परंतु जनधन खाता सिर्फ आधार के जरिए खोला जा सकता है । इसके लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना वेबसाइट से जनधन अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म को डाउनलोड करना होगा, और जरूरी डाक्यूमेंट के साथ बैंक में जाकर आवेदन करके खाता खोल सकते हैं ।



FAQ 


आधार कार्ड के अलावा बैंक खाता खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?


आधार कार्ड के अलावा बैंक में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, पैन कार्ड, और बिजली बिल होनी चाहिए । 



सिर्फ आधार कार्ड से कौन-कौन से बैंक में खाता खोला जा सकता है?


सिर्फ आधार कार्ड से लगभग सभी बैंक में खाता खोला जा सकता है।



बिना बैंक जाए आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?


बिना बैंक जाए आधार कार्ड से खाता ऑनलाइन खोल सकते है । इसके लिए बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप में जाकर आवेदन करना होगा । परंतु विडियो केवाईसी के माध्यम से फुल केवाईसी कराना होगा, या बैंक शाखा में जाना होगा ।




ये भी जानिए:-


जनधन खाता कैसे खुलवाएं?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post