बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application)

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application) लिखने की जरूरत तब पड़ जाती है, जब खाताधारक अपने खाते से कुछ लम्बे समय तक लेन-देन नही करता है । एक बार खाता बंद हो जाने के बाद उस खाते में पैसे जमा और निकासी की सुविधा बंद कर दी जाती है । ऐसे में फिर से खाता चालू कराने के लिए बैंक कर्मचारी द्वारा एप्लीकेशन लिखकर देने को कहा जाता है । आज-कल अधिकांश बैंक अपने ग्राहको को बंद खाता चालू कराने के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म छपा-छपाया उपलब्ध कराते हैं, जिसमें केवल खाता से संबंधित कुछ बेसिक जानकारी भरना पड़ता है । लेकिन कुछ बैंकों में बंद खाता चालू कराने के लिए सादा पेज पर ऐप्लिकेशन लिखकर देना पड़ता है । आईंये जानते हैं बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए ऐप्लिकेशन हिंदी में कैसे लिखें जाते हैं और बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं



बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application)
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application)




बंद बैंक खाता कैसे चालू करें


1. अपने बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर शाखा कर्मचारी से खाता चालू कराने वाला फाॅर्म मांगना होगा ।


2. शाखा कर्मचारी द्वारा प्रदान किया गया खाता चालू करने वाला प्रिन्ट फाॅर्म में खाता चालू करने हेतु कुछ जानकारी भरनी होगी ।


3. शाखा कर्मचारी द्वारा बंद खाता चालू करने वाला प्रिंट फाॅर्म उपलब्ध नही कराने के क्रम में सादा पेज में ही खाता चालू करने हेतु एप्लीकेशन लिखना होगा ।


4. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासबुक और आधार कार्ड का फोटो काॅपी संग्लन करके कर्मचारी के पास जमा कर दें । जिसके बाद कर्मचारी द्वारा बंद खाता को चालू कर दिया जाता है ।



बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन इन हिंदी


सेवा मे,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहां बैंक का नाम व स्थान लिखें)


विषय- बंद खाता पुन: चालू कराने के लिए एप्लीकेशन


महाशय,


सविनय निवेदन है की मैं (यहां पर अपना नाम लिखें) खाता नंबर (यहां पर खाता नंबर लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूं । कुछ निजी कारणवश कुछ समय से खाते से लेन-देन करने मे असमर्थ था, जिसके वजह से आपके बैंक शाखा द्वारा हमारे खाता को बंद कर दिया गया है । महाशय से आग्रहपूर्वक निवेदन है की मेरा खाता को पून: चालू कर देने का कष्ट करें, जिससे की मै फिर से अपने खाते में जमा-निकासी करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकूं, इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद!


                           आपका विश्वासी खाताधारक


                                  (अपना नाम)

                                खाता नंबर - (xyz)

                             मोबाइल नंबर - (xyz)

                                    (हस्ताक्षर)



FAQ


बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?


बंद बैंक खाता चालू करवाने के ऐप्लिकेशन फाॅर्म, आधार कार्ड और पासबुक का फोटो काॅपी लग सकते हैं ।



बंद बैंक खाता कितने दिन में चालू हो जाता है?


बंद बैंक खाता लगभग 24 से 48 घंटे के अंदर चालू हो जाता है ।



ये भी जानिए:-


बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता के फायदे और नुकसान

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post