बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में (Bank Mein Application Kaise Likhe Hindi Me) जानकारी प्राप्त करने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, बैंक में नया खाता खुलवाने, खाता बंद या चालू कराने, एटीएम कार्ड लेने, खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने एवं अन्य कार्यो के लिए बैंक कर्मचारी द्वारा ग्राहकों को एप्लीकेशन लिखने को कहा जाता है । अगर आपको नही पता बैंक शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं तो पूरी लेख अवश्य पढ़े, इस लेख में बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे इन हिंदी सरल शब्दों में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।



बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में




बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे नया खाता खोलने के लिए हिंदी में


किसी भी बैंक में नया खाता खोलने के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित प्रकार से लिख सकते हैं:-


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहाँ पर बैंक नाम और पता)


विषय : नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम) आप के बैंक शाखा में अपना नया खाता खुलवाना चाहता हूँ । ताकी आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ । आपके बैंक में नया खाता खुलवाने हेतु जो भी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य हैं, उन सभी दस्तावेज़ों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है । 


आपसे निवेदन है कि मेरा नया बैंक खाता जल्द से जल्द खोलने का कष्ट करें, इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

                                    
नाम -  (...........)

मोबाइल - (...........)

                                  हस्ताक्षर - (...........)

                                   दिनांक - (...........)




बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे बंद खाता चालू करने के लिए हिंदी में


किसी भी बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित प्रकार से लिख सकते हैं:-


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहाँ पर बैंक नाम और पता)


विषय :  बंद बैंक खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम) आपके बैंक शाखा का खाताधारक हूं, और मेरा खाता नंबर (xxxxxxx) है । कुछ समय से खाता से लेन-देन ना करने के क्रम में मेरा खाता बंद हो गया है । इसलिए आपसे निवेदन है की मेरा खाता पुन: चालू करने का कष्ट करें । ताकी आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओं का फिर से लाभ उठा सकूँ । इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

                                    
नाम -  (...........)  

                              खाता नंबर - (...........)

मोबाइल - (...........)

                                  हस्ताक्षर - (...........)

                                   दिनांक - (...........)




बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए हिंदी में


किसी भी बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित प्रकार से लिख सकते हैं:-


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहाँ पर बैंक नाम और पता)


विषय : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम) आपके बैंक शाखा का खाताधारक हूं, और मेरा खाता नंबर (xxxxxxx) है । किसी कारणवश मैं अपना खाता बंद कराना चाहता हूं । इसलिए आपसे निवेदन है की मेरा खाता तुरंत बंद करने का कष्ट करें । इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

                            

नाम -  (...........)  

                              खाता नंबर - (...........)

मोबाइल - (...........)

                                  हस्ताक्षर - (...........)

                                   दिनांक - (...........)




बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए हिंदी में


किसी भी बैंक में खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित प्रकार से लिख सकते हैं:-


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहाँ पर बैंक नाम और पता)


विषय : खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम) आपके बैंक शाखा का खाताधारक हूं, और मेरा खाता नंबर (xxxxxxx) है । मेरा खाता से मोबाइल नंबर लिंक नही होने के कारण आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली कुछ बैंकिंग सुविधाओ का लाभ नही ले पा रहा हूँ । इसलिए आपसे निवेदन है की मेरा मोबाइल नंबर बैंक खाता से जोड़ देने का कष्ट करें । इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा ।


                                     नाम -  (...........)  

                              खाता नंबर - (...........)

मोबाइल - (...........)

                                  हस्ताक्षर - (...........)

                                   दिनांक - (...........)




बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे मोबाइल नंबर बदलने के लिए हिंदी में


किसी भी बैंक के खाता में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित प्रकार से लिख सकते हैं:-


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहाँ पर बैंक नाम और पता)


विषय : खाता में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम) आपके बैंक शाखा का खाताधारक हूं, और मेरा खाता नंबर (xxxxxxx) है, जिसमें मेरा मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ था, परंतु किसी कारणवश वो मोबाइल नंबर अब मेरे पास मौजूद नही है । जिसके कारण आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली कुछ बैंकिंग सुविधाओ का लाभ नही ले पा रहा हूँ । इसलिए महोदय से आग्रहपूर्वक निवेदन है की बैंक खाते से पुराना मोबाइल नंबर को बदलकर मेरा नया मोबाइल नंबर (xxxxx) को खाते से जोड़ देने का कष्ट करें । इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा ।


                                     नाम -  (...........)  

                              खाता नंबर - (...........)

मोबाइल - (...........)

                                  हस्ताक्षर - (...........)

                                   दिनांक - (...........)




ये भी जानिए:-


बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता के फायदे और नुकसान

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment