SBI बंद अकाउंट कैसे चालू करें (SBI Bank Account Kaise Chalu Karen)

SBI बंद अकाउंट कैसे चालू करें (SBI Bank Account Kaise Chalu Karen) जानने के लिए आये हैं तो सबसे पहले आपका स्वागत है । अगर आप एसबीआई के खाताधारक हैं, कुछ लम्बे समय तक अपने खाते से लेन-देन नही किया होगा तो अवश्य ही आपका खाता एसबीआई बैंक द्वारा बंद कर दिया गया होगा । यदि आपको फिर से अपने एसबीआई बंद खाते को चालू करना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है एसबीआई बंद खाता कैसे चालू कराये जा सकते हैं और एसबीआई बंद खाते को चालू करवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है



SBI बंद अकाउंट कैसे चालू करें (SBI Bank Account Kaise Chalu Karen)
SBI बंद अकाउंट कैसे चालू करें (SBI Bank Account Kaise Chalu Karen)




एसबीआई बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए ज़रूरी दस्तावेज


1. खाताधारक का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो

2. केवाईसी फाॅर्म (बैंक से प्राप्त कर सकते हैं)

3. खाताधारक का आधार कार्ड और पैन कार्ड 



एसबीआई बंद खाता कैसे चालू करें


1. एसबीआई बंद खाता को चालू करवाने के लिए सबसे प्रथम केवाईसी फॉर्म को भरना होता है । जिसे बैंक शाखा से प्राप्त किया जा सकता है । 


2. केवाईसी फॉर्म बैंक शाखा से प्राप्त करने पर सबसे पहले उस फाॅर्म में पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो को चिपकाना होगा ।


3. केवाईसी फाॅर्म में फोटो चिपकाने के बाद बैंक शाखा का नाम, खाता नंबर, पैन कार्ड नंबर भरना होगा । और साथ में कौन सा डॉक्यूमेंट को देगें, उसके सामने टिक मार्क लगाकर डॉक्यूमेंट का नंबर भरना होगा ।


4. आगे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जरूर भरें और जिस दिन फॉर्म को भर रहे हैं तारीख के साथ-साथ स्थान और हस्ताक्षर भी कर दें ।


5. अब केवाईसी फॉर्म तैयार हो जाएगा, और इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड का फोटो काॅपी को संग्लन करके शाखा कर्मचारी के पास जमा करने और कुछ समय बाद खाते में लेन-देन करने पर आपका एसबीआई खाता चालू हो जाएगा ।




FAQ


एसबीआई बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं?


एसबीआई बंद खाता चालू कराने के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म, आधार और पैन कार्ड का फोटो काॅपी लगते हैं ।



एसबीआई बंद बैंक खाता चालू कराने का कितना चार्ज लगता है?


एसबीआई बंद खाता चालू कराने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही लगता है ।



एसबीआई बंद खाता कितने दिन में चालू हो जाता है?


एसबीआई बंद खाता 24 से 48 घंटे के भीतर चालू हो जाता है ।



ये भी जानिए:-


बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता के फायदे और नुकसान

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post