माइनर अकाउंट कैसे खोलें (Minor Account Kaise Kholen) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कई ऐसे माता-पिता है जो अपने बच्चे को बालिग होने से पहले बैंक में खाता खोलना चाहते हैं, परंतु जानकारी के अभाव में अपने बच्चे का खाता खोल नही पाते हैं । अगर आपको भी अपने बच्चे का बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे माइनर अकाउंट क्या होता है, बैंक में माइनर अकाउंट कैसे खुलवाये जाते हैं और माइनर अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज चाहिए अर्थात किसी भी बैंक में बच्चे का खाता कैसे खोल सकते हैं



माइनर अकाउंट कैसे खोलें (Minor Account Kaise Kholen)
माइनर अकाउंट कैसे खोलें (Minor Account Kaise Kholen)




माइनर अकाउंट क्या होता है?


जब किसी बैंक में 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे का खाता खोला जाता है तो उस खाते को माइनर अकाउंट कहा जाता है । माइनर अकाउंट खोलने के लिए अभिभावक का दस्तावेज के साथ हस्ताक्षर भी लगते हैं । अगर बच्चे का उम्र 10 वर्ष से कम है तो अभिभावक की देखरेख में खाते को संचालित किया जाता है, और बच्चे का उम्र 10 वर्ष या इससे अधिक रहने पर बच्चे खूद खाते को अपरेट कर सकता है । एवं 18 वर्ष की आयु हो जाने पर बैंक की ओर से माइनर अकाउंट को सामान्य बचत खाता में तब्दील कर दिया जाता है, और इसके लिए बच्चे का खूद का दस्तावेज देना होता है ।



माइनर अकाउंट खोलने के फायदे


1. नाबालिग के लिए फंड इकट्ठा किया जा सकता है । 


2. बच्चे में बचत करने की आदत डलवाया जा सकता है ।


3. छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि एवं अन्य योजनाओ का लाभ खाते में प्राप्त किया सकता है ।


4. अन्य खातो की तरह नाबालिग खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ मिलता है । 


5. बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओ का फायदा भी लिया जा सकता है ।




माइनर अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज


1 नाबालिग का नवीनतम फोटो

2. नाबालिग का आधार कार्ड 

3. नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र

4. अभिभावक का आधार, पैन

5. अभिभावक का सिग्नेचर



बैंक में माइनर अकाउंट कैसे खोलें


माइनर अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बच्चे का फोटो, आधार कार्ड, माता-पिता के दस्तावेजों और सिग्नेचर के साथ खोला जा सकता है । एसबीआई में पहला कदम सेविंग अकाउंट और पहली उड़ान सेविंग अकाउंट 10 वर्ष से नीचे और इससे उपर वाले बच्चों का अकाउंट निम्नलिखित प्रकार से खोल सकते हैं:-


1. एसबीआई के नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर शाखा कर्मचारी से अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म लेना होगा ।


2. फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरने के बाद ज़रूरी दस्तावेज़ो को संग्लन करना होगा ।


3. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम जमा राशि शाखा कर्मचारी के पास जमा करना होगा ।


4. शाखा कर्मचारी द्वारा संग्लन फाॅर्म को जांच करने के उपरांत माइनर अकाउंट खोल दिया जाएगा ।



FAQ


बैंक में माइनर अकाउंट का क्या अर्थ है?


जब किसी बैंक में 18 साल से नीचे वाले बच्चे का खाता खोला जाता है तो उसे माइनर अकाउंट कहा जाता है ।



बैंक में माइनर अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए


बैंक में माइनर अकाउंट खोलने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और माता या पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर चाहिए ।



माइनर अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?


ऐसे तो माइनर अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है, परंतु माइनर अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है ।



ये भी जानिए:-


आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

Post a Comment