भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या था? - इसका उत्तर अक्सर परीक्षाओ में स्टूडेंट्स से पुंछे जाते है एवं इसका जवाब अधिकांश लोग जानने की कोशिश भी करते है । दोस्तों जैसा की आपलोग अवश्य ही पता होगा आजादी के बाद 8 मई 1955 में भारतीय सरकार द्वारा संसद में भारतीय स्टेट बैंक एक्ट, 1955 बिल पास कराया जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में किया गया था, और आज के वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा और विश्वसनीय बैंक बन चुका है । दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक जितना बड़ा बैंक है, उतना ही इसका इतिहास पुराना है, पिछले 215 सालों से भारतीय स्टेट बैंक भारत में वाणिज्यिक बैंक के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है । SBI का पुराना नाम जानने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के इतिहास को जानना आवश्यक बन जाता है ।



भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या था? - Old Name Of State Bank Of India
भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या था? - Old Name Of State Bank Of India




भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम - Old Name Of State Bank Of India


ब्रिटिश शासन काल में 1806 में स्थापित बैंक ऑफ बंगाल, 1840 में स्थापित बैंक ऑफ बांबे और 1843 में स्थापित बैंक ऑफ मद्रास तीन बैंक हुआ करता था, जो की निजी बैंक के रूप में कार्य कर रहे थे और खासकर ईस्ट कंपनी के लिए स्थापित किया गया था, इन बैंकों में निजी शेयर होल्डिंग के तहत यूरोपियन की ज्यादा हिस्सेदारी थी । लेकिन 27 जनवरी 1921 में तीनो बैंकों को एक साथ मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किया गया, फिर आजादी के बाद 1 जुलाई 1955 में भारतीय सरकार ने इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया । शुरूआत में भारतीय स्टेट बैंक के आठ सहयोगी बैंक थे जिसे भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1959 के तहत 1959 में अधिग्रहण किया गया, और फिर 1 अप्रैल 2017 में सभी सहयोगी बैंकों का विलय भारतीय स्टेट बैंक में हो चुका है जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक और भी ज्यादा शक्तीशाली बन गया है ।


भारतीय स्टेट बैंक के समूह के बैंक-


1. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर


2. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद


3. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर


4. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला


5. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर


6. स्टेट बैंक ऑफ इंदौर


7. स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र


8. भारतीय महिला बैंक



ये भी जानिए:-


व्यावसायिक बैंक किसे कहते है?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते है?

बैंकों का बैंक किसे कहतें है?

विदेशी बैंक किसे कहते है?

1 Comments

Post a Comment