विदेशी बैंक किसे कहते हैं What Is Foreign Bank In Hindi इसका संपष्ट उत्तर है जिस वित्तीय संस्था का केवल भारत में शाखाए है और मुख्यालय दूसरे देश में उपस्थित है ऐसे वित्तीय संस्थाओ को विदेशी बैंक या विदेशी क्षेत्र के व्यापारिक बैंक भी कहा जाता है । क्योंकि विदेशी बैंक लाभ कमाने के उद्देश्य से दूसरे देश में शाखाए खोलती है यानि की विदेशी बैंक किसी अन्य देश में अपनी शाखाएं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए खोलते हैं एवं विदेशी क्षेत्र के बैंक भी देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह विभिन्न प्रकार के बैकिंग संबंधी कार्य करती है । प्रत्येक विदेशी क्षेत्र के व्यापारिक बैंकों को एक दूसरें देश के शर्तो को मानना भी होता है तभी वह सामने वाले देश में अपनी शाखाए स्थापित और उस देश के नागरिकों के बीच अपनी बैंकिंग सेवाए जारी कर सकता है । आईयें जानतें है भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है और सभी विदेशी बैंकों के नाम क्या है?



विदेशी बैंक किसे कहतें हैं What Is Foreign Bank In Hindi
विदेशी बैंक किसे कहतें हैं What Is Foreign Bank In Hindi




भारत में विदेशी बैंकों के नाम Names Of Foreign Banks In India


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार वर्तमान में भारत में कितने विदेशी बैंक कार्यरत हैं यदि बात किया जाए 14 जुलाई 2020 तक 46 विदेशी बैंक थे । भारत में कौन-कौन से विदेशी बैंक है नीचे विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट (List Of Foreign Banks In India) देख सकते है-


1. बैंक ऑफ अमेरिका


2. एबी बैंक लिमिटेड


3. अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड


4. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड


5. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन


6. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत (BSC)   


7. बार्कलेज बैंक पीएलसी


8. बी एन पी परिबास   


9. बैंक ऑफ सीलोन


10. बैंक आफ नोवा स्कोटिया


11. वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन


12. यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड 


13. सहकारी राबोबैंक (UA)


14. सिटी बैंक (NA)


15. क्रेडिट सुइस एजी


16. ड्यूश बैंक


17. अबू धाबी बैंक (PJSC)


18. यूनाइटेड अरब एमिरेट्स


19. अमीरात बैंक एनबीडी


20. एचएसबीसी लिमिटेड


21. कोरिया के औद्योगिक बैंक


22. कूकमिन बैंक


23. जेएससी वीटीबी बैंक 


24. जेपी मॉर्गन चेस बैंक (NA)


25. मशरेक बैंक पीएससी


26. कतर नेशनल बैंक (QPSC)


27. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी


28. पीटी बैंक


29. शिनहान बैंक


30. एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड 


31. सोसाइटी जनरल


32. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक


33. क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट


34. सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड


35. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड 


36. दोहा बैंक क्यूपीएससी


37. फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड 


38. केईबी हाना बैंक


39. चीन का बैंक


40. सर्बैंक


41. मिजुहो बैंक लिमिटेड 


42. एमयूएफजी बैंक लिमिटेड


43. सोनाली बैंक लिमिटेड 


44. सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन 


45. क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड 


46. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड



भारत में शीर्ष विदेशी बैंकों की सूची List Of Top Foreign Banks In India


भारत में सबसे बड़ा विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक है जिसकी 100 शाखाए भारत के 43 शहरों में मौजूद है एवं भारत में कार्यरत 10 प्रमुख विदेशी बैंकों के नाम (Name Of Top Foreign Banks In India) निम्नलिखित प्रकार हैं-


1. बैंक ऑफ अमेरिका


2. दोहा बैंक


3. ड्यूश बैंक


4. सिटी बैंक


5. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 


6. बैंक ऑफ बहरीन एण्‍ड कुवैत


7. डीबीएस बैंक


8. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी


9. बार्कलेज बैंक


10. एचएसबीसी इंडिया



ये भी जानिए:-


अनुसूचित बैंक किस बैंक को कहते हैं?

Post a Comment