विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट Foreign Bank List 2024

विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट Foreign Bank List 2024 जानने आये है तो आपका स्वागत है, दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे भारत में अनगिनत बैंक मौजूद है जिस बैंक का मुख्यालय विदेश में है और उसकी शाखाए भारत में है वह विदेशी बैंक कहलाते है । सबसे पहले यदि बात किया जाए भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है तो मैं बताना चाहुंगा भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार 2023 में भारत में कुल विदेशी बैंकों की संख्या 46 है, जो की सभी विदेशी बैंक भारत में वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य कर रहे है, चलिए अब देर किए बिना भारत में विदेशी बैंक कौन-कौन से है सभी विदेशी बैंकों के नाम जानने की कोशिश करते है-



विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट Foreign Bank List 2024
विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट Foreign Bank List 2024





विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट Foreign Bank List In India 2024


वर्तमान में भारत में कार्यरत 46 विदेशी बैंकों की सूची 2024 और विदेशी बैंकों के मुख्यालय निम्नलिखित है-


1. एबी बैंक लिमिटेड- ढ़ाका, बग्लादेश


2. अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड- अबू धाबी


3. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन- न्यूयॉर्क


4. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप- ऑस्ट्रेलिया


5. बार्कलेज बैंक पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम


6. बैंक ऑफ अमेरिका- संयुक्त राज्य अमेरिका


7. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत- बहरीन


8. बैंक ऑफ सीलोन- कोलम्बो, श्रीलंका


9. चीन का बैंक- बीजिंग, चीन


10. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया- कनाडा


11. बीएनपी पारिबास- पेरिस, फ्रांस


12. सिटी बैंक NA- न्यूयॉर्क, अमेरिका


13. कॉपरेटिव राबो बैंकयू.ए- नीदरलैंड्स


14. क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट निवेश बैंक- फ्रांस


15. क्रेडिट सुइस एजी- स्विट्ज़रलैंड


16. सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड- ताइवान


17. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड- सिंगापुर


18. देउत्शे बैंक- जर्मनी


19. दोहा बैंक क्यूपीएससी- दोहा, कतार


20. अमीरात बैंक एनबीडी- दुबई


21. अबू धाबी बैंक पीजेएससी- यूनाइटेड अरब


22. फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड- दक्षिण अफ्रीका


23. एचएसबीसी लिमिटेड- यूके


24. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक चाइना लिमिटेड- चीन


25. इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया- दक्षिण कोरिया


26. जेपी मॉर्गन चेस बैंक- यूएसए


27. जेएससीवीटीबी बैंक- रूस


28. केईबी हाना बैंक- दक्षिण कोरिया


29. कूकमिन बैंक- दक्षिण कोरिया


30. क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड- थाईलैंड


31. मशरेक बैंक पीएससी- दुबई


32. मिजुहो बैंक लिमिटेड- जापान


33. एमयूएफजी बैंक लिमिटेड- जापान


34. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम


35. पीटी बैंक- इंडोनेशिया


36. कतर नेशनल बैंक- कतार


37. सर्बैंक- रूस


38. एसबीएम बैंक- मॉरीशस


39. शिनहान बैंक- दक्षिण कोरिया


40. सोसाइटी जनरल- फ्रांस


41. सोनाली बैंक लिमिटेड- बग्लादेश


42. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक- यूके‎


43. सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन- जापान


44. यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड- सिंगापुर


45. वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन- ऑस्ट्रेलिया


46. वूरी बैंक- दक्षिण कोरिया



भारत में कार्यरत शीर्ष विदेशी बैंको के नाम (Top foreign banks Name in india)


भारत में सबसे बड़ा विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक है, भारत के 43 शहरों में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की लगभग 100 शाखाए मौजूद हैं और दिन-प्रतिदिन विस्तार कर रहा है । भारत में कार्यरत 10 प्रमुख विदेशी बैंको के नाम निम्नलिखित है-


  • बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America)


  • दोहा बैंक (Doha Bank)


  • ड्यूश बैंक (Dyus Bank)


  • सिटीबैंक (City Bank)


  • एचएसबीसी इंडिया (HSBC India)


  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)


  • बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत (Bank Of Bahrain Kuwait)


  • बार्कलेज बैंक (Barclays Bank)


  • नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी (NatWest Markets Plc)


  • डीबीएस बैंक (DBS Bank)



ये भी जानिए:-

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post