भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कौन-कौन से है Which Are The Regional Rural Banks Sponsored By State Bank Of India अक्सर बैंकिंग परीक्षाओ में प्रतियोगियों से पुंछे जाते है, यदि आप जाननें आयें है तो आपका स्वागत है । जैसा कि शायद आपलोग जानतें होगें वर्तमान में भारत में कुल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित 14 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसके भारत के विभिन्न राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 3784 शाखाओं का विशाल नेटवर्क है एवं स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित सभी ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लोगों को बैंकिंग सुविधाए प्रदान कर रही है । आईयें अब बिना देर किए जानते है भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय बैंकों के नाम क्या है?



स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक State Bank Sponsored Regional Rural Banks



स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम और मुख्यालय Names And Headquarters Of Regional Rural Banks Sponsored By State Bank


  1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक - वारंगल, आंध्रप्रदेश
  2. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - पापुम्परे, अरूणाचल
  3. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक - रायपुर, छत्तीसगढ
  4. इलाकाई देहाती बैंक - बरजुल्ला, श्रीनगर
  5. झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक - रांची, झारखंड 
  6. मध्यांचल ग्रामीण बैंक - सागर, मध्यप्रदेश
  7. मेघालय ग्रामीण बैंक - शिलांग, मेघालय
  8. मिज़ोरम ग्रामीण बैंक - ऐज्वाल, मिज़ोरम
  9. नागालैंड ग्रामीण बैंक - कोहिमा, नागालैंड 
  10. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक - जोधपुर, राजस्थान
  11. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक - राजकोट, गुजरात
  12. तेलेंगाना ग्रामीणा बैंक - नललाकुंटा, हैदराबाद
  13. उत्कल ग्रामीण बैंक - बोलांगिर, उड़ीसा
  14. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक - न्यू रोड, देहरादून



ये भी जानिए:-

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसे कहते हैं?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य क्या है?

भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होतें है?

भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?

सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के मुख्यालय कहां है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक में क्या अंतर है?

Post a Comment