भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई को लेकर संक्षेप में बात किया जाए तो ग्रामीण बैंक की शुरुआत विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों, छोटे उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने एवं बैंकिंग सुविधाओ से वंचित ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधाए प्रदान की दृष्टि से नरसिम्हा समिति की सिफारिश पर सितम्बर 1975 को प्रवर्तित अध्यादेश के प्रावधानों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के तहत 1975 में पहली बार देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी, और आज वर्तमान 2022 में देश में कुल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 है जो की देश के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण इंलाको में बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है । चलिए अब बिना देर किए सिधे मुद्दे पर बात करते है 1975 में सबसे पहले कौन सी ग्रामीण बैंक की स्थापना किया गया था?




भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई
भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई




भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई Establishment Of Regional Rural Banks In India


भारत में 2 अक्टूबर 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा सबसे पहले "प्रथमा ग्रामीण बैंक" जिसकी प्रारंभिक पूंजी पांच करोड़ थी और इसे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया था, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व 30 नवंबर 2007 को प्रथमा ग्रामीण बैंक में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक विलय के बाद अब यह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाता है ।



अन्य ग्रामीण बैंकों की स्थापना Establishment Of Other Rural Banks In India


  • आर्यावर्त ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2019
  • आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक - 1 जून 2006
  • अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 1983
  • आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक - 31 मार्च 2006
  • असम ग्रामीण विकास बैंक - 1976
  • बंगिया ग्रामीण विकास बैंक - 21 फ़रवरी 2007
  • बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक - 2005
  • बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2013
  • बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक - 2019
  • चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक - 2006
  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2000
  • दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2019
  • इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक - 16 जुलाई 1979
  • हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 23 दिसंबर 1976
  • जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक - 30 जून 2009
  • झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक - 12 जून 2006
  • कर्नाटक ग्रामीण बैंक - 1982
  • कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक - 12 सितंबर 2005
  • केरल ग्रामीण बैंक - 8 जुलाई 2013
  • मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक - 8 अक्टूबर 2012
  • मध्यांचल ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2012
  • महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 25 मार्च 2008
  • मणिपुर ग्रामीण बैंक - 28 मई 1981
  • मेघालय ग्रामीण बैंक - 29 दिसंबर 1981
  • मिजोरम ग्रामीण बैंक - 27 सितंबर 1983
  • नागालैंड ग्रामीण बैंक - 30 मार्च 1983
  • ओडिशा ग्राम्य बैंक - 1 जनवरी 2013
  • पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक - 26 फरवरी 2007
  • प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक - 30 नवंबर 2007
  • पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक - 26 मार्च 2008
  • पंजाब ग्रामीण बैंक - 1975
  • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2014
  • सप्तगिरी ग्रामीण बैंक - 1 जुलाई 2006
  • सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक - 2013
  • सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 1978
  • तमिलनाडु ग्राम बैंक - 1 अप्रैल 2019
  • तेलंगाना ग्रामीण बैंक - 2 अक्टूबर 1975
  • त्रिपुरा ग्रामीण बैंक - 21 दिसंबर 1976
  • उत्कल ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012
  • उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - 7 मार्च 1977
  • उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक - 1976
  • उत्तराखंड ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012
  • विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक - 28 फरवरी 2013



ये भी जानिए:-


क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसे कहते हैं?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य क्या है?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के मुख्यालय कहाँ है?

भारत में कुल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कितने है?

स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक कौन-कौन है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

Post a Comment