सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं (Public Sector Banks Are Called) इसके बारें में बात किया जाए तो सार्वजनिक बैंक या सरकारी बैंक उन बैंकों को कहा जाता है जिसपर भारत सरकार का स्वामित्व होता है यानि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्रमश 50% से अधिक सरकार की हिस्सेदारी होती है और इस प्रकार के बैंकों का नियंत्रण सरकार द्वारा ही किया जाता है, इसलिए ऐसे बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक या सरकारी बैंक कहलाते हैं । कुछ वर्ष पूर्व हमारें देश भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल संख्या 20 थी, परंतू हाल ही में भारत सरकार द्वारा इन बैंकों को एक-दूसरे में मर्ज करने के उपरांत वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 12 रह चुकी है । आईयें जानते है वर्तमान में हमारे देश भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कौन-कौन से है? और भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कौन है यानि भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?



सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं (Public Sector Banks Are Called)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं (Public Sector Banks Are Called)




सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची (List Of Public Sector Bank In India 2022)



1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)



2. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)



3. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)



4. केनरा बैंक (Canara Bank)



5. यूनियन बैंक (Union Bank) 



6. इंडियन बैंक (Indian Bank) 



7. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)



8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)



9. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)



10. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab Syndh Bank) 



11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)



12. यूको बैंक (Uco Bank)




भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है (Which Is The Largest Public Sector Bank Of India 2022)


भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है, मार्च 2021 के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति 48.46 लाख करोड़ है, और भारत में लगभग 24000 हजार एवं विदेशो में लगभग 200 से अधिक शाखाए है, तथा एटीएम मशीन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शहरी और ग्रामीण इंलाको में 50000 से अधिक संचालित किए जा रहे है एवं मार्च 2021 में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत कर्मचारियो की कुल संख्या 2,45,642 थे ।



ये भी जानिए:-


निजी क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं?

विदेशी क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं?

वाणिज्यिक बैंक किसे कहते हैं?

सहकारी बैंक किसे कहते हैं?

विकास बैंक किसे कहते हैं?

व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं?

व्यावसायिक बैंक किसे कहते हैं?

अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?

गैर-अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है?

Post a Comment