अनुसूचित बैंक क्या है (What Is Scheduled Bank) आईये विस्तार से समझने की कोशिश करते है । दोस्तों जैसा की आपलोग अवश्य ही जानते होंगे भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 में हुई थी, एवं भारत में सभी प्रकार के बैंकों के लिए दिशा-निर्देश रिज़र्व बैंक के द्वारा ही जारी किए जाते है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक देश का एकमात्र सर्वोच्च केंद्रीय बैंक है । अनुसूचित बैंक क्या है या अनुसूचित बैंक किसे कहते है इसपर बात किया जाए तो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत भारत में बैंकिंग क्षेत्र को मुख्य रूप से दो प्रमुख समूहों अनुसूचित और गैर-अनुसूचित में बांटा गया है, यानि अनुसूचित बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के द्वितीय अनुसूची में शामिल होते है इस अनुसूची में शामिल रहने के लिए बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम,1934 की धारा 42(6)(क) के मापदंडो का आक्षरश: पालन करना होता है, एवं अनुसूचित बैंकों की श्रेणी में शामिल बैंकों को दो अन्य शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक होता है पहला अनुसूचित बैंकों की भुगतान पूंजी और एकत्रित पूँजी 5 लाख रुपये से कम नहीं होना चाहिए और दूसरा अनुसूचित बैंकों की कोई भी गतिविधियां से जमाकर्ताओं के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए । यहां पर याद रखने योग्य बातें है भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम,1934 की द्वितीय अनुसूची में शामिल नही रहने वाले बैंकों को गैर- अनुसूचित बैंक कहा जाता है ।



अनुसूचित बैंक क्या है? - What Is Scheduled Bank In Hindi
अनुसूचित बैंक क्या है? - What Is Scheduled Bank In Hindi


अनुसूचित बैंक के प्रकार (Types Of Scheduled Bank)


1. निजी क्षेत्र के अनुसूचित बैंक

2. सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंक

3. विदेशी क्षेत्र के अनुसूचित बैंक



निजी क्षेत्र के अनुसूचित बैंक नाम लिस्ट (Private Sector Scheduled Bank Name List)


आईसीआईसीआई बैंक

ऐक्सिस बैंक

बंधन बैंक

आईडीबीआई बैंक

सिटी यूनियन बैंक

डीसीबी बैंक

धनलक्ष्मी  बैंक

फेडरल बैंक

एचडीएफसी बैंक

इंदुसिंद बैंक

आईडीएफसी बैंक 

येस बैंक

कर्नाटका बैंक

करूर वैश्य बैंक

साउथ इंडियन बैंक 

लक्ष्मी विलास बैंक

नैनीताल बैंक

आरबीएल बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक

जम्मू एंड कश्मीर बैंक 

कैथोलिक सीरियन बैंक



सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंक नाम लिस्ट (Public Sector Scheduled Bank Name List)


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन ओवरसीज बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ बड़ौदा

केनरा बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा

पंजाब एंड सिंद बैंक

इंडियन बैंक

यूको बैंक



विदेशी क्षेत्र के अनुसूचित बैंक नाम लिस्ट (Foreign Sector Scheduled Bank Name List)


बैंक ऑफ अमेरिका

दोहा बैंक

ड्यूश बैंक

सिटीबैंक

एचएसबीसी इंडिया

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत

बार्कलेज बैंक

नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी

डीबीएस बैंक



ये भी जानिए:-


बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या है?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते है?

रिजर्व बैक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Post a Comment