भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ जाननें के लिए आयें है तो आपका स्वागत है । दोस्तों 1 जुलाई 1955 में भारत के सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण उसके बाद 19 जुलाई 1969 में 14 बैकों का राष्ट्रीयकरण और फिर 15 अप्रैल 1980 में 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण भारतीय सरकार द्वारा किया गया था । बैकों का राष्ट्रीयकरण सरकार ने क्यों और किसलिए किया अगर संक्षेप में भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण के कारण पर बात किया जाए तो व्यवसायिक बैंक राष्ट्रीयकृत होने से पहलें विशेषकर धनपतियों को ही ऋण एवं बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराती थी आम लोगों को वंचित रहना परता था यानि की कृषि, लघु व मध्यम उधोगों, छोटे व्यापारियों को सही ढंग से बैंकों द्वारा बैंकिंग सुविधाए नही मिल पाती थी । इसलिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सरकार द्वारा बडें पैमाने 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1969 में किया गया ताकि कृषि, लघु व मध्यम उधोगों, छोटे व्यापारियों और आम जनों को सरल शर्तोंं पर वित्तीय सुविधा मिल सकें जिससे की देश के विकास में तेजी आ सके । चलिए अब सिधे मुद्दे पर बात करतें है राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम के साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ और वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है?



भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?




भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची - List Of Nationalized Banks Of India


1. भारतीय स्टेट बैंक - State Bank Of India


2. बैंक ऑफ इंडिया - Bank Of India 


3. पंजाब नेशनल बैंक - Punjab National Bank


4. बैंक ऑफ बड़ौदा - Bank Of Baroda


5. देना बैंक - Dena Bank 


6. यूको बैंक - Uco Bank 


7. केनरा बैंक - Canara Bank 


8. यूनाइटेड बैंक - United Bank 


9. सिंडिकेट बैंक - Syndicate Bank 


10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - Union Bank 


11. इलाहाबाद बैंक - Allahabad Bank 


12. इंडियन बैंक - Indian Bank 


13. इंडियन ओवरसीज बैंक - Indian Overseas


14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र - Bank Of Maharashtra


15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - Central Bank


16. आंध्र बैंक - Andhra Bank 


17. कारपोरेशन बैंक - Corporation Bank 


18. न्यू बैंक ऑफ इंडिया - New Bank Of India


19. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया - Oriental Bank 


20. पंजाब एंड सिंध बैंक - Punjab Syndh Bank 


21. विजया बैंक - Vijaya Bank



भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ - When Was The State Bank Of India Nationalized In Hindi


आजादी के तुरंत बाद सबसे प्रथम 1 जनवरी 1949 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ था जो की भारत के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्यरत है इसके बाद 1 जुलाई 1955 में भारतीय स्टेट बैंक का सरकारीकरण किया गया जो की भारत में व्यवसायिक बैंक के रूप में कार्य कर रही है एवं वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ।



14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? - When Did The Nationalization Of 14 banks Take Place


बड़े पैमाने पर दूसरी बार प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ उन बैंकों का नाम नीचे निम्नलिखित प्रकार है-


1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


2. बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


3. पंजाब नेशनल बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


4. बैंक ऑफ बड़ौदा- राष्ट्रीयकरण- 1969


5. देना बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


6. यूको बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


7. केनरा बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


8. यूनाइटेड बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


9. सिंडिकेट बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


11. इलाहाबाद बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


12. इंडियन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


13. इंडियन ओवरसीज बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र- राष्ट्रीयकरण- 1969



6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ - When Was The Nationalization Of 6 Banks


तीसरी बार प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा 1980 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ उन बैंकों का नाम निम्नलिखित प्रकार है-


15. आंध्र बैंक - राष्ट्रीयकरण- 1980


16. कारपोरेशन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980


17. न्यू बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980


18. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980


19. पंजाब एंड सिंध बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980


20. विजया बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980



वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 2021 - Number Of Nationalized Banks At Present 2021


भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को मजबूती प्रदान करने हेतु अगस्त 2019 के बाद केंद्र सरकार 10 बड़े बैंकों का विलय 4 बैंकों में कर दिया जिसके बाद सरकारी बैंक यानि राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 12 रह चुकी है एवं बचें हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-


1. भारतीय स्टेट बैंक - State Bank Of India


2. पंजाब नेशनल बैंक - Punjab National Bank


3. बैंक ऑफ बड़ौदा - Bank Of Baroda


4. केनरा बैंक - Canara Bank 


5. यूनियन बैंक - Union Bank 


6. इंडियन बैंक - Indian Bank 


7. बैंक ऑफ इंडिया - Bank Of India 


8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - Central Bank 


9. इंडियन ओवरसीज बैंक - Indian Overseas


10. पंजाब एंड सिंध बैंक - Punjab Syndh Bank 


11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र - Bank Of Maharashtra


12. यूको बैंक - Uco Bank 



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post