गैर-अनुसूचित बैंक क्या है (What Is Non Scheduled Bank) की बात किया जाए तो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के मुताबिक भारत के बैंकिंग क्षेत्र को अनुसूचित और गैर-अनुसूचित दो प्रमुख समूहों में विभाजित किया गया है यानि की जिन बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के द्वितीय अनुसूची में शामिल किया गया है उसे अनुसूचित बैंक (Scheduled Bank) कहा जाता है इसके लिए अनुसूचित बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42(6)(क) के मापदंडो का आक्षरश: पालन करना पड़ता है जबकि बाकी के अन्य बैंक जो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के द्वितीय अनुसूची में शामिल नही है और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित मापदंडो का पालन नही करते है ऐसे बैंक गैर-अनुसूचित बैंक (Non Scheduled Bank) कहलायें जाते है । भारतीय रिज़र्व बैंक एक्ट, 1934 के अनुसार अनुसूचित बैंकों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक, विदेशी क्षेत्र के बैंक शामिल होते है एवं गैर-अनुसूचित बैंकों में सहकारी बैंक (Cooperative Bank) शामिल होतें है, जोकि राज्य स्तर, जिला स्तर और प्राइमरी स्तर पर फैले होते हैं ।



गैर-अनुसूचित बैंक क्या है? - What Is Scheduled Bank In Hindi
गैर-अनुसूचित बैंक क्या है? - What Is Scheduled Bank In Hindi




गैर-अनुसूचित बैंकों के लिस्ट (List Of Non-Scheduled Banks In India)


भारत के 10 प्रमुख गैर-अनुसूचित बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-


1. Saraswat Cooperative Bank Ltd


2. COSMOS Cooperative Bank Ltd


3. Shamrao Vithal Cooperative Bank


4. Abhyudaya Cooperative Bank Ltd


5. Bharat Cooperative Bank


6. The Thane Janata Sahakari Bank


7. Punjab & Maharashtra Cooperative Bank


8. Janata Cooperative Bank


9. Kalupur Cooperative Bank


10. NKGSB Cooperative Bank




ये भी जानिए:-


अनुसूचित बैंक क्या है?

अनुसूचित बैंक कितने प्रकार के होतें है?

अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक में क्या अंतर है?

भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन-कौन से है?

केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?

भारत में कुल राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है?

व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार के राशि को जमा स्वीकार करता है?

Post a Comment