भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन से हैं?

किसी भी देश के अर्थ-व्यवस्था और देश के विकास में बैंकों का अहम योगदान होता है । वर्तमान समय में भारत के विभिन्न शहरों एवं गांवों में अलग-अलग नामों से अनगिनत बैंक देखने को मिल जाती है और अधिकांश लोग किसी न किसी बैंक से जुड़े हुए है यानि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी बैंक में अपना खाता ओपेन कराये हुए है फिर भी इनमें से अधिकतर लोगों को पता नही होता उनका बैंक अकाउंट किस प्रकार के बैंक में मौजूद है । दोस्तों यदि आप भी नही जानतें भारत में कितने प्रकार के बैंक है तो आपको अवश्य ही भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन से हैं जानना चाहिए । चलिए अब बिना देर किए सिधे मुद्दे पर बात करते है भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन-कौन से है और साथ में भारत के विभिन्न बैंकों के प्रकार के साथ-साथ बैंकों के नाम भी बताने की कोशिश करेंगे ।



What are the different types of banks in India
भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन से हैं?




भारत में बैंकों के प्रकार - Types Of Banks In India


1. केंद्रीय बैंक (Central Bank) 

2. प्राइवेट बैंक (Private Bank

3. राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized Bank)

4. विदेशी बैंक (Foreign Bank)

5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)

6. सहकारी बैंक (Cooperative Bank)

7. डिजीटल पेमेंट बैंक (Digital Payment Bank)



1. केंद्रीय बैंक (Central Bank)


भारतीय रिज़र्व बैंक भारत का एकमात्र सर्वोच्च बैंक है जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है सभी बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देश पर कार्य करता है ।



2. प्राइवेट बैंक (Private Banks)


जिन बैंकों पर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व एवं संचालन किया जाता है वे प्राइवेट बैंक कहलातें है भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-


1. आईसीआईसीआई बैंक

2. ऐक्सिस बैंक

3. बंधन बैंक

4. आईडीबीआई बैंक

5. सिटी यूनियन बैंक

6. डीसीबी बैंक

7. धनलक्ष्मी  बैंक

8. फेडरल बैंक

9. एचडीएफसी बैंक

10. इंदुसिंद बैंक

11. आईडीएफसी बैंक

12. येस बैंक

13. कर्नाटका बैंक

14. करूर वैश्य बैंक

15. साउथ इंडियन बैंक

16 लक्ष्मी विलास बैंक

17. नैनीताल बैंक

18. आरबीएल बैंक

19. कोटक महिंद्रा बैंक

20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक

21. जम्मू एंड कश्मीर बैंक

22. कैथोलिक सीरियन बैंक



3. राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized Banks)


जिस बैंक में सरकार का स्वामित्व 50% होता है वह बैंक सरकारी, राष्ट्रीयकृत या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कहलातें है, वर्तमान समय में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या निम्नलिखित है-


1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1955

2. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

4. इंडियन ओवरसीज बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

5. पंजाब नेशनल बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

6. बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

7. बैंक ऑफ बड़ौदा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

8. केनरा बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

9. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

10. पंजाब एंड सिंद बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

11. इंडियन बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969

12. यूको बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969



4. विदेशो बैंक (Foreign Banks)


भारत में मौजूद जिस बैंक का मुख्यालय विदेश में है उसे विदेशी बैंक कहे जाते है, भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंकों के नाम निम्नलिखित है-


1. सिटी बैंक – अमेरिका

2. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक – अमेरिका

3. ओमान इण्‍टरनेशनल बैंक – बैंक

4. बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया – इंडोनेशिया

5. बैंक ऑफ अमेरिका – अमेरिका

6. क्रंग थाई बैंक पब्लिक कम्‍पनी लि0 – थाईलैण्‍ड

7. मिजुहो कॉर्पोरेट बैंक लि0 – जापान

8. बैंक ऑफ बहरीन एण्‍ड कुवैत – बहरीन

9. बैंक ऑफ नोवा स्‍कोटिया – कनाडा

10. चाइटना ट्रस्‍ट कॉमर्शियल बैंक – ताइवान

11. जे पी मोरगन चेज बैंक – अमेरिका

12. अरब बांग्लादेश बैंक – बंग्लादेश 

13. सोनाली बैंक – बांग्‍लादेश

14. अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड – यूएई

15. वार्कलेज बैंक पी एल सी – ब्रिटेन

16. सिनहन बैंक – हांगकांग

17. ड्यूश बैंक – जर्मनी

18. बैंक ऑफ सीलोन – श्री लंका

19. मशरेक बैंक लि0 – यूएई

20. कलयोन बैंक – फ्रांस



5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks)


इस प्रकार के बैंकों का प्रायोजक सरकार या राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा संचालित किये जाते है ताकी ग्रामीण इंलाको के लोगों को बैंकिंग सेवाओ से जोड़ा जाए, भारत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सूची निम्नलिखित प्रकार है- 


1. Allahabad UP Gramin Bank

2. Andhra Pradesh Grameena Vikas Bank

3. Andhra Pragathi Grameena Bank

4. Arunachal Pradesh Rural Bank

5. Assam Gramin Vikash Bank

6. Bangiya Gramin Vikash Bank

7. Baroda Gujarat Gramin Bank

8. Baroda UP Gramin Bank

9. Baroda Rajasthan Ksethriya Gramin Bank

10. Bihar Gramin Bank

11. Central Madhya Pradesh Gramin Bank

12. Chaitanya Godavari Grameena Bank

13. Chattisgarh Rajya Gramin Bank

14. Dena Gujarat Gramin Bank

15. Ellaquai Dehati Bank

16. Gramin Bank Of Aryavrat

17. Himachal Pradesh Gramin Bank

18. Jammu And Kashmir Grameen Bank

19. Jharkhand Gramin Bank

20. Karnataka Vikas Grameena Bank

21. Kashi Gomti Samyut Gramin Bank

22. Kaveri Grameena Bank

23. Kerala Gramin Bank

24. Langi Dehangi Rural Bank

25. Madhya Bihar Gramin Bank

26. Madhyanchal Gramin Bank

27. Maharashtra Gramin Bank

28. Malwa Gramin Bank

29. Meghalaya Rural Bank

30. Mizoram Rural Bank

31. Marudhara Rajasthan Gramin Bank

32. Manipur Rural Bank

33. Vananchal Gramin Bank

34. Nagaland Rural Bank

35. Odisha Gramya Bank

36. Pallavan Grama Bank

37. Pandyan Grama Bank

38. Prathama Bank

39. Puduvai Bharathiar Grama Bank

40. Punjab Gramin Bank

41. Purvanchal Bank

42. Pragathi Krishna Gramin Bank

43. Sarva Haryana Gramin Bank

44. Sarva UP Gramin Bank

45. Saurashtra Gramin Bank

46. Sutlej Gramin Bank

47. Saptagiri Grameena Bank

48. Tripura Gramin Bank

49. Utkal Grameen Bank

50. Uttar Bihar Gramin Bank

51. Uttarakhand Gramin Bank

52. Uttarbanga Kshetriya Gramin Bank

53. Paschim Banga Gramin Bank

54. Telangana Grameena Bank

55. Narmada Jhabua Gramin Bank

56. Vidharbha Konkan Gramin Bank



6. सहकारी बैंक (Cooperative Banks)


जिस बैंकों का गठन एवं कार्यकलाप सहकारिता के आधार पर होता है उसे सहकारी बैंक कहें जाते है, भारत में प्रमुख सहकारी बैंकों के नाम निम्नलिखित है- 


1. Saraswat Cooperative Bank Ltd

2. COSMOS Cooperative Bank Ltd

3. Shamrao Vithal Cooperative Bank

4. Abhyudaya Cooperative Bank Ltd

5. Bharat Cooperative Bank Ltd

6. The Thane Janata Sahakari

7. Janata Cooperative Bank

8. Kalupur Cooperative Bank

9. NKGSB Cooperative Bank

10. Punjab & Maharashtra Cooperative Banks



7. पेमेंट बैंक (Payment Banks)


मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद खुदरा लेन-देन के लिए देश में डिजीटल पेमेंट बैंकों का आगमन हुआ है, वर्तमान समय में डिजीटल पेमेंट बैंकों के नाम निम्नलिखित है-


1. पेटीएम पेमेंट बैंक

2. एयरटेल पेमेंट बैंक

3. जियो पेमेंट बैंक

4. फिनो पेमेंट बैंक

5 एनएसडीएल पेमेंट बैंक

6. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक



ये भी जानिए:- 


अनुसूचित बैंक क्या है?

गैर-अनुसूचित बैंक क्या है?

अनुसूचित बैंक कितने प्रकार के होते हैं?

अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक में क्या अंतर है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post