निजी बैंक क्या है Niji Bank Kya Hai

निजी बैंक क्या है या निजी बैंक किसे कहतें है इसपर सरल शब्दों में उदाहरण दिया जाए तो निजी क्षेत्र के बैंक यानि प्राइवेट बैंक उन वित्तीय संस्थाओ को कहा जाता है जिसपर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व होता है और भारतीय रिज़र्व बैंक के कानून के मुताबिक निजी व्यक्तियों के द्वारा ही नियंत्रित और संचालन किया जाता है । वर्तमान समय में भारत में 21 निजी क्षेत्र के बैंक यानि प्राइवेट बैंक लोगों को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है जिसका इतिहास बहुत पुराना है । आज-कल अधिकांश लोग अपने धन पर अधिक से अधिक ब्याॅज प्राप्त करना चाहते है उनके लिए प्राइवेट बैंक बेहतर विकल्प है । शायद आप जान गये होंगे निजी बैंक किसे कहते हैं अब आईयें जानते है हमारें देश भारत में प्राइवेट बैंक कौन-कौन से है?



निजी बैंक क्या है Niji Bank Kya Hai
निजी बैंक क्या है Niji Bank Kya Hai




निजी बैंक की सूची List Of Private Sector Banks


भारत में मौजूद निजी क्षेत्र के बैंकों की सूची यानि प्राइवेट बैंकों के नाम लिस्ट उसके स्थापना एवं मुख्यालय निम्नलिखित प्रकार है-


1. एचडीएफसी बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र


2. ऐक्सिस बैंक (1993) मुंबई, महाराष्ट्र


3. बंधन बैंक (2015) पश्चिम बंगाल


4. सीएसबी बैंक (1920) त्रिशूर, केरल


5. यस बैंक (2004) मुंबई, महाराष्ट्र


6. सिटी यूनियन बैंक (1904) तमिल नाडु


7. डीसीबी बैंक (1930) मुंबई, महाराष्ट्र


8. धनलक्ष्मी बैंक (1927) त्रिशूर शहर, केरल


9. आईसीआईसीआई बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र


10. फेडरल बैंक (1931) अलुवा, कोच्चि


11. आईडीबीआई बैंक (1964) मुंबई, महाराष्ट्र


12. इंडसइंड बैंक (1994) पुणे, महाराष्ट्र


13. जम्मू और कश्मीर बैंक (1938) श्रीनगर


14. कर्नाटक बैंक (1924) कर्नाटक


15. करूर वैश्य बैंक (1996) तमिल नाडु


16. कोटक महिंद्रा बैंक (2003) मुंबई, महाराष्ट्र


17. नैनीताल बैंक (1922) उत्तराखंड


18. आरबीएल बैंक (1943) मुंबई, महाराष्ट्र


19. साउथ इंडियन बैंक (1929) त्रिशूर, केरल


20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (1921) तमिलनाडु


21. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (2015) मुंबई, महाराष्ट्र



ये भी जानिए:-


सहकारी बैंक क्या है?

विकास बैंक क्या है?

अनुसूचित बैंक क्या है?

गैर-अनुसूचित बैंक क्या है?

विदेशी बैंक किसे कहते हैं?

व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं?

व्यावसायिक बैंक किसे कहते हैं?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है?

किस बैंक को बैंकों का बैंक कहा जाता है?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post