निजी बैंक क्या है या निजी बैंक किसे कहतें है इसपर सरल शब्दों में उदाहरण दिया जाए तो निजी क्षेत्र के बैंक यानि प्राइवेट बैंक उन वित्तीय संस्थाओ को कहा जाता है जिसपर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व होता है और भारतीय रिज़र्व बैंक के कानून के मुताबिक निजी व्यक्तियों के द्वारा ही नियंत्रित और संचालन किया जाता है । वर्तमान समय में भारत में 21 निजी क्षेत्र के बैंक यानि प्राइवेट बैंक लोगों को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है जिसका इतिहास बहुत पुराना है । आज-कल अधिकांश लोग अपने धन पर अधिक से अधिक ब्याॅज प्राप्त करना चाहते है उनके लिए प्राइवेट बैंक बेहतर विकल्प है । शायद आप जान गये होंगे निजी बैंक किसे कहते हैं अब आईयें जानते है हमारें देश भारत में प्राइवेट बैंक कौन-कौन से है?
निजी बैंक क्या है Niji Bank Kya Hai |
निजी बैंक की सूची List Of Private Sector Banks
भारत में मौजूद निजी क्षेत्र के बैंकों की सूची यानि प्राइवेट बैंकों के नाम लिस्ट उसके स्थापना एवं मुख्यालय निम्नलिखित प्रकार है-
1. एचडीएफसी बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र
2. ऐक्सिस बैंक (1993) मुंबई, महाराष्ट्र
3. बंधन बैंक (2015) पश्चिम बंगाल
4. सीएसबी बैंक (1920) त्रिशूर, केरल
5. यस बैंक (2004) मुंबई, महाराष्ट्र
6. सिटी यूनियन बैंक (1904) तमिल नाडु
7. डीसीबी बैंक (1930) मुंबई, महाराष्ट्र
8. धनलक्ष्मी बैंक (1927) त्रिशूर शहर, केरल
9. आईसीआईसीआई बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र
10. फेडरल बैंक (1931) अलुवा, कोच्चि
11. आईडीबीआई बैंक (1964) मुंबई, महाराष्ट्र
12. इंडसइंड बैंक (1994) पुणे, महाराष्ट्र
13. जम्मू और कश्मीर बैंक (1938) श्रीनगर
14. कर्नाटक बैंक (1924) कर्नाटक
15. करूर वैश्य बैंक (1996) तमिल नाडु
16. कोटक महिंद्रा बैंक (2003) मुंबई, महाराष्ट्र
17. नैनीताल बैंक (1922) उत्तराखंड
18. आरबीएल बैंक (1943) मुंबई, महाराष्ट्र
19. साउथ इंडियन बैंक (1929) त्रिशूर, केरल
20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (1921) तमिलनाडु
21. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (2015) मुंबई, महाराष्ट्र
ये भी जानिए:-
व्यावसायिक बैंक किसे कहते हैं?
सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है?
Post a Comment