एयरटेल वाॅलेट क्या है इसके बारे मे उनलोगो को अवश्य जानकारी रखनी चाहिए जो लोग एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज करते है क्योंकि एयरटेल वाॅलेट का उपयोग वही लोग कर सकते है जिनके पास एयरटेल का सिम कार्ड मौजूद है यदि आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है तो एयरटेल की तरफ से दी जाने वाली सर्विस एयरटेल वाॅलेट का इस्तेमाल एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कर सकते है मै एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज करता हूं तथा एयरटेल वाॅलेट का उपयोग कर रहां हूं मैने सोचा क्यो ना उनलोगो को भी जानकारी शेयर करू जो लोग एयरटेल नेटवर्क का सिम कार्ड यूज करते है चलिए यदि आप जानना चाहते है बिना देर किए बाता करते है एयरटेल वाॅलेट क्या है इसके उपयोग और फायदे क्या है!


एयरटेल वाॅलेट क्या है जानिए इसके फायदे
एयरटेल वाॅलेट की जानकारी



ये भी पढे- एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?

ये भी पढे- पेटीएम पेमेंट बैंक क्या है?


एयरटेल वाॅलेट क्या है?


शायद आपको पता होगा भारतीय टेलीकॉम कंपनी मे सबसे पहले एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का नाम आता है जिसका नेटवर्क अन्य टेलीकॉम कंपनीज के मुक़ाबले काफी बेहतर होता है एयरटेल की बात किया जाए तो एयरटेल एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है भारतीय लोगो को कई तरह के सर्विस प्रदान कराता है अगर कोई शख्स एयरटेल वाॅलेट का उपयोग करना चाहेगा तो सबसे प्रथम उसके पास एयरटेल सिम कार्ड होना आवश्यक है तथा एयरटेल थैंक्स ऐप जो की एयरटेल द्वारा ही इस अप्लिकेशन को बनाया गया है गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है मोबाइल फोन मे इंस्टाॅल और एयरटेल नंबर से रजिस्टर करने पर एयरटेल की तरफ से एक एयरटेल थैंक्स ऐप के अंदर एक वाॅलेट दिया जाता है जो कि एक बटूए की तरह होता है इस वाॅलेट मे पैसे ऐड और आनलाईन डिजीटल लेन-देन मे पेमेंट किया जा सकता है!


एयरटेल वाॅलेट के फायदे


  • एयरटेल वाॅलेट एक पर्श के समान होता है इसके उपयोग से इस वाॅलेट मे किसी से पैसे लिया और दिया जा सकता है!



  • एयरटेल थैंक्स ऐप के अंदर वाॅलेट द्वारा मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, गैस बूक, टिकट बुक किसी भी प्रकार के पेमेंट पर कैसबैक प्राप्त किया जा सकता है!

Post a Comment