आज के इंटरनेट यूग मे प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल बैंकिंग क्या है इसके विषय मे जानकारी अवश्य रखनी चाहिए क्योंकि आज-कल हरेक आम व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है और इंटरनेट का उपयोग भी अवश्य करते है लेकिन बहुत कम लोग है जो मोबाईल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है यदि आप भी नही जानते मोबाइल बैंकिंग होता क्या है मोबाइल बैंकिंग कैसे करते है तो बने रहे हमारे साथ मै विस्तार से मोबाईल बैंकिंग के विषय पर ही आपके समक्ष चर्चा करने जा रहे है दोस्तो जैसा की आपको पता होगा कुछ वर्ष पूर्व जब स्मार्टफोन और इंटरनेट नही था तो लोग अपने बैंक खाता मे पैसे जमा कराने या अपने खाते से पैसे निकालने के लिए घंटो बैंक की लाईन मे खड़ा रहते थे मतलब किसी भी प्रकार के बैंक खाते से संबंधित कार्य के लिए बैंक जाना ही परता था घंटो लाईन मे खड़ा रहना ही परता था लेकिन जब से हमलोगो के बीच इंटरनेट और स्मार्टफोन आया है बैंको द्वारा मोबाईल बैंकिंग की सर्विस दी जाने लगी है ताकि खाताधारको को घंटो लाईन मे खड़ा नही होना पड़े मोबाईल बैंकिंग के उपयोग से घर बैठे मिनटो मे सभी काम किये जा सके जो काम बैंको की लाईन मे खड़े रहकर करवाना परता था लेकिन अभी भी बहुत लोग ऐसे है इंटरनेट यूग मे मोबाईल बैंकिंग के बारे मे नही जानते इसलिए मोबाईल बैंकिंग के जरिए मिलने वाली सुविधाओ से वंचित है अगर आप भी इन्ही लोगो मे से एक है तो आज के डिजीटल समय मे आपके लिए मोबाईल बैंकिंग के बारे मे जानना बेहद जरूरी है चलिए अब बिना टाईम गवाए विस्तार से बात करते है मोबाइल बैंकिंग क्या है मोबाइल बैंकिंग के फायदे और मोबाइल बैंकिंग कैसे करते है!
मोबाइल बैंकिंग क्या है जानिए इसके फायदे |
ये भी पढे- बचत खाता क्या होता है?
ये भी पढे- चालू खाता क्या होता है?
मोबाइल बैंकिंग क्या होता है?
सरल शब्दो मे मोबाईल बैंकिंग की बात किया जाए तो इंटरनेट और मोबाईल को यूज करते हुए पैसे की लेन-देन कि प्रक्रिया को पूरा किया जाए मोबाईल बैंकिंग कहलाता है आज के समय मे बिना कैस के भी किसी व्यक्ति को पैसे देना हो या लेना हो मोबाईल के उपयोग से लेन-देन की प्रक्रिया को आसानी से सेकेंडो मे किया जा सकता है मतलब किसी व्यक्ति से पैसे लेने के स्थिति मे डाईरेक्ट आपके बैंक खाते मे चला जाता है तथा किसी व्यक्ति को मोबाईल बैंकिंग के जरिए पैसे देने के स्थिति मे उतना पैसा आपके बैंक खाते से कट हो जाता है चलिए आगे जानते है मोबाईल बैंकिंग के क्या क्या फायदे होते है!
मोबाइल बैंकिंग के फायदे
- मोबाईल बैंकिंग के जरिए किसी को पैसे दिये जा सकते है और किसी व्यक्ति से पैसे लिये भी जा सकते है!
- मोबाईल बैंकिंग के इस्तेमाल से अपने बैंक अकाउंट मे कितना बैलेंस है या टोटल स्टेटमेंट डिटेल देखा और डाउनलोड किया जा सकता है!
- एटीएम कार्ड पास मे नही रहने के वाबजूद मोबाईल बैंकिंग के उपयोग से बैंक ब्रांच एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते है!
- मोबाईल बैंकिंग के जरिए मोबाईल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, गैस बूक, टिकट बुक अन्य प्रकार के किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट किया जा सकता है!
- मोबाईल बैंकिंग के जरिए नया एटीएम कार्ड चेक बूक के लिए आवेदन किया जा सकता है!
- एटीएम कार्ड गूम हो जाने पर मोबाईल बैंकिंग के जरिए एटीएम कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है और नया के लिए अप्लाई किया जा सकता है!
- फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट या रिकरींग डिपॉजिट अकाउंट मोबाईल बैंकिंग के जरिए ओपेन किया जा सकता है!
- मोबाईल बैंकिंग उपयोगकर्ता अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस और वह सभी काम कर सकता है जो काम बैंक मे जाकर करना चाहते है!
मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें
मोबाईल बैंकिंग चालू करने के दो तरीक़े है एक इंटरनेट के माध्यम से बैंक की ऐप्लिकेशन को मोबाईल फोन मे इंस्टाॅल तथा ऐप्लिकेशन मे रजिस्टर करने पर चालू हो जाता है दूसरा ऑफलाईन USSD एसएमएस के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग चालू किया और उपयोग किया जा सकता है लेकिन याद रखे मोबाईल बैंकिंग चालू करने के लिए डेबिट कार्ड आपके पास होना आवश्यक है!
Post a Comment