आज के समय मे बैंकिंग सेवाओ का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के लिए बैंकिंग से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी सभी लोगो को पता रखनी चाहिए चलिए बात करते है Ifsc कोड क्या है क्योंकि यह छोटी सी जानकारी बड़े काम का चीज है डिजीटल लेन-देन मे इसके बिना काम ही नही हो सकता है यदि आप नही जानते आईएफएससी कोड क्या होता है तो अवश्य ही इस छोटी सी जानकारी को जान लिजिए क्योंकि जिस तरह से समय डिजीटल की ओर बहुत तेजी जा रही है भविष्य मे आईएफएससी कोड के बारे मे आप जानने की कोशिश करेंगे चलिए बिना देर किए Ifsc कोड क्या होता है और इसका उपयोग के बारे मे नीचे जानते है!


आईएफएससी कोड क्या है जानिए इसका उपयोग



ये भी पढे- VPA क्या है कैसे काम करता है?

ये भी पढे- UPI क्या है कैसे काम करता है?


IFSC का फूल फार्म


Ifsc का फूल फार्म इंडियन फाईनेंस सिस्टम कोड होता है जिसे हिंदी मे भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता भी कहा जाता है यह प्रत्येक बैंक ब्रांच का यूनिक कोड होता है!


IFSC CODE क्या होता है?


प्रत्येक भारतीय बैंक अपने खाताधारको को उसके खाते पर खाता नंबर के साथ-साथ आईएफएससी कोड मुहैय्या कराता है आईएफएससी कोड की बात किया जाए तो जिस तरह से आपके घर के लोकेशन का पोस्टल कोड होता है ठिक उसी प्रकार कौन सी बैंक कहा पर स्थित है उसके लिए आईएफएससी कोड होता है!


IFSC CODE के उपयोग क्या है?


जिस तरह से कोई व्यक्ति आपके घर पर डाक द्वारा पत्र भेजता है उस क्रम मे पोस्टल कोड एड्रेस के रूप मे देना जरूरी होता है डाक विभाग जान पाता है यह पोस्टल कोड कौन से एरीया के है तभी सही जगह और सही आदमी के पास पत्र पहूचा देता है अब यदि आईएफएससी कोड की बात करे तो यह भी पोस्टल कोड की तरह ही काम करता है सुनिश्चित हो पाता है कौन से बैंक है और कौन सी जगह पर उपस्थित है आईएफएससी कोड का इस्तेमाल एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है!


IFSC CODE कैसे पता करे


अपना बैंक का Ifsc कोड पता करने के बैंक का पासबुक चेक करे अवश्य ही कोड कार्ड पर उपस्थित मिल जाएगा यदि पासबुक पर कोड नही है तो नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपना बैंक का आईएफएससी कोड चेक करे

Post a Comment