MMID क्या होता है अधिकांश लोग नही जानते चलिए इसपर चर्चा करते है जी हाँ दोस्तो आनलाईन एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे मनी ट्रांसफर करने की बात किया जाए तो व्यक्ति के नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, Ifsc कोड की जरूरत होती है इसके लिए जानकारी जुटाने मे अधिक टाईम लगता है तथा इस तरीके से पैसे ट्रांसफर करने मे कई तरह के लिमिटेशन भी होती है इस को देखते हुए आज के समय मे सभी भारतीय बैंक अपने सर्विस को ज्यादा एडवांस बनाने और लोगो को अच्छी फैसिलिटी प्रदान करने के लिए अपनी ओर से एमएमआईडी जैसी सर्विस देना शुरू कर दिया है दोस्तो एमएमआईडी की बात किया जाए तो एमएमआईडी का फूल फार्म Mobile Money Identifier होता है जो कि एनपीसीआई द्वारा देखरेख मे प्रत्येक ट्रांजेक्शन होती है चलिए आगे अच्छे से समझने की कोशिश करते है!


एमएमआईडी क्या होता है कैसे बनाये



ये भी पढे- यूपीआई क्या है?

ये भी पढे- VPA क्या है?


एमएमआईडी क्या है?


Mobile Money Identifier सात अंको का यूनिक नंबर होता है जिसके द्वारा सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे सेकेंड मे पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है एमएमआईडी नंबर की बात किया जाए तो यह सात अंको की होती है जिसमे पहले बैंक ब्रांच का चार अंक और अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का तीन अंको से बना होता है! MMID के द्वारा 24 घंटे कभी भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसे भेजा जा सकता है!


एमएमआईडी कैसे बनाएं


मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग के जरिए अपना MMID जेनरेट किया जा सकता है या बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक कर्मचारी से रिक्वेस्ट करने के उपरांत अपना एमएमआईडी प्राप्त किया जा सकता है!

Post a Comment