Contactless कार्ड क्या होता है और कैसे काम करता है जी हाँ दोस्तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इनमे से कोई एक कार्ड आपके पास अवश्य होगा तथा अपने कार्ड का इस्तेमाल आनलाईन शापिंग मे पेमेंट, एटीएम मशीन से कैस निकासी एवं स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट भी करते होगे लेकिन क्या आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस कार्ड है अगर नही पता कॉन्टैक्टलेस कार्ड क्या होता है तो संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े क्योंकि आज-कल अधिकांश बैंको और वित्तीय संस्थानो द्वारा अपने कस्टमर को एडवांस टेक्नोलॉजी से निर्मित डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड किये जा रहे है मतलब अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड मे कॉन्टैक्टलेस जैसी एक नया फ्यूचर ऐड कर दिया गया है चलिए जानते है Contactless Card क्या है कैसे काम करता है!


कॉन्टैक्टलेस कार्ड क्या होता है कैसे काम करता है?
Contactless Card



ये भी पढे- एटीएम मशीन में कितने पैसे होते है?

ये भी पढे- एटीएम रूम में एसी क्यों लगा होता है?




Contactless कार्ड क्या होता है?


आजकल डेबिट और क्रेडिट दोनो कार्ड में कॉन्टैक्टलेस फ्यूचर देखने को मिल जाएगी सबसे पहले कॉन्टैक्टलेस डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पहचान के बारे मे बात किया जाए तो कार्ड पर संपष्ट रूप में चीप के साथ WiFi जैसा Logo अंकित होता है यह फ्यूचर सर्वप्रथम एसबीआई ने अपने कार्ड मे ऐड किया था अब अधिकांश बैंक भी Contactless कार्ड जारी करने लगा है चलिए आगे जानते है यह कॉन्टैक्टलेस फ्यूचर क्या है किस तरह काम करता है!


Contactless कार्ड काम कैसे करता है?


Contactless डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक खास तरह का चीप लगा होता है जो NFC नियर फिल्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है जैसा की आपलोग जानते होगे होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, शापिंग माॅल इत्यादी जगहो पर बिल पेमेंट करने के लिए Pos मशीन मे डेबिट या क्रेडिट को स्वैप करने के बाद पिन कोड डालना होता है तभी पेमेंट कर पाते है लेकिन अब यदि कॉन्टैक्टलेस फ्यूचर वाली डेबिट या क्रेडिट कार्ड की बात किया जाए तो इस कार्ड से Pos मशीन मे स्वैप और पिन इंटर करने की कोई जरूरत नही होता है केवल कार्ड को Pos मशीन के पास क्रमश 4 से 5 सेंटीमीटर नजदीक ले जाने पर इंटर किया गया अमाउंट Successful पेमेंट हो जाता है!


Contactless कार्ड कितना सेफ है?


अधिकांश लोग सोचते है इस कार्ड को Pos मशीन के पास लाने पर बिना स्वैप और पिन डाले पैसे कट जाते है लोगो के ऐसी सोच पर बैंको की तरफ से भी इस कार्ड को फूल सेक्योर बताया गया है कॉन्टैक्टलेस कार्ड के लिए कुछ बैंक एक लाख तक का रिस्क कवर भी देती है!


Contactless कार्ड को सेफ कैसे रखे


  • इस कार्ड को सदैव अपने पास ही रखना चाहिए किसी अन्य व्यक्ति के हाथो मे नही देना चाहिए!


  • कार्ड चोरी हो जाने के क्रम मे नेटबैकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए Contactless Card सेटिंग मे ट्रांजेक्शन Off कर दे एवं नया कार्ड अप्लाई करे!

Post a Comment