एटीएम मशीन के अंदर कितना पैसा होता है?

एक एटीएम मशीन में कितना पैसा होता है जी हां दोस्तो क्या कभी आपने सोचा है यदि आपके पास किसी बैंक का एटीएम कार्ड होगा तो अवश्य ही अपने जरूरत के अनुसार किसी भी बैंक के कोई भी एटीएम मशीन पर पैसे निकालने निश्चित जाते होंगे गांव हो या शहर आपको सभी जगह एटीएम मशीन देखने को मिल जाती होगी ऐसे मे किसी भी चीज को इस्तेमाल और उस चीज के बारे मे बेहतर ढंग से जान लेना अत्यंत आवश्यक होता है और जब पैसे की बात हो तो कोई भी व्यक्ति जानने के लिए ज्यादा ही उत्सुक हो जाता है चलिए बिना टाईम गवाए मुद्दे पर बात करते है यदि आप जानना चाहते है एटीएम मशीन के अंदर कितने पैसे होते है तो हमारे साथ बने रहे मै विस्तार से एटीएम मशीन के विषय मे आपके समक्ष चर्चा करने जा रहा हूं!


एटीएम मशीन के अंदर कितना पैसा होता है?
एटीएम मशीन के अंदर कितना पैसा होता है?



ये भी पढे- एटीएम रूम मे एसी क्यों लगाया जाता है?

ये भी पढे- प्रीपेड डेबिट कार्ड क्या है इसके उपयोग


Atm का फूल फाॅर्म


जैसा की मैने उपर मे जिक्र किया था अगर कोई भी चीज का आप उपयोग कर रहे है तो उसके बारे मे संपूर्ण जानकारी रखना चाहिए यहां पर एटीएम मशीन के संबंध मे चर्चा हो रही है इसलिए इस मशीन मे कितने पैसे होते है इसको जानने से पहले एटीएम मशीन के बारे मे भी जानना जरूरी बन जाता है दोस्तो Atm का फूल फार्म की बात किया जाए तो Atm का फूल फाॅर्म Automated Teller Machine होता है जिसे हिंदी में स्वचालित टेलर मशीन भी कहा जाता है!


एटीएम मशीन काम कैसे करता है?


ये एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो कंप्यूटराईट है तथा सेटेलाइट और बैंक के सर्वर के साथ कनेक्टेड होता है आप अच्छी तरह जानते होंगे इस मशीन को उपयोग करने के लिए कार्ड की जरूरत होती है जब आप कार्ड मशीन मे डालते है एटीएम मशीन रीड करके बैंक सर्वर में आपका इन्फोर्मेशन भेजती है आप सही व्यक्ति है बैंक सिस्टम मे पता चलने और अप्रूवल मिलने के बाद ही एटीएम मशीन से पैसे ट्रांजेक्शन कर पाते है!


एटीएम मशीन में पैसे कौन डालता है?


ये बात सभी लोग जानते है एटीएम मशीन मे पैसे समाप्त होने के क्रम मे जिस बैंक का एटीएम मशीन होता है उस बैंक का ऑथोराईज व्यक्ति को ही बैंक द्वारा एटीएम मशीन में पैसे डालने के लिए भेजा जाता है! अब बात रही एटीएम मशीन मे कौन कौन सी नोट डाले जाते है तो ये बात भी आपको अच्छी तरह पता होगा वर्तमान समय मे जब आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाते होगे तो 100, 200, 500, 2000 का नोट प्राप्त करते होंगे! 


एटीएम मशीन में कितने कैसेट Slot होते है?


एटीएम मशीन के अंदर जिसमे पैसे रखे जाते है उसे कैसेट Slot कहते है मतलब एटीएम मशीन मे पैसे रखने की सामान्य चार कैसेट Slot होते है ये चार कैसेट 100, 200, 500, 200 नोटो के लिए अलग अलग बनाई गई ये Slot एक ही स्थान पर होती है प्रत्येक Slot के भीतर 22 पाॅकेट होते है तथा एक पाॅकेट मे 100 नोट डाले जा सकते है यानि की आप इससे अंदाजा लगा सकते है बैंक द्वारा एक एटीएम मशीन मे अभी के टाईम मे 100, 200, 500, 2000 रूपए के नोट से एटीएम मशीन को फूल किया जाए तो कितना पैसा लग सकता है लेकिन बैंको द्वारा देखा जाता है किस इलाके मे कितना खपत है उस हिसाब से एटीएम मशीन में पैसे डाले जाते है!


एटीएम मशीन में कितने पैसे डाले जाते है?


शायद आप समझ गये होंगे बैंक अपने एटीएम मशीन में खपत के अनुसार पैसे डालता है फिर भी अनुमान के मुताबिक एक एटीएम मशीन मे लगभग 88 लाख रुपए डाले जा सकते है लेकिन गांव के एटीएम मशीन मे क्रमश 15 लाख रुपए तक और शहरी क्षेत्रो के एटीएम मशीन मे क्रमश 40 से 50 लाख तक रूपय डाले जाते है मतलब बैंक अपने एटीएम मशीन मे पपूलेशन और खपत के अनुसार पैसे डालती है! मुम्बई सेंट्रल की बात किया जाए तो उस एरिया के एटीएम मशीन मे लगभग 60 से 70 लाख रूपय तक होती है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post