अधिकांश लोगो को पता नही होगा शायद आप भी नही जानते होंगे सभी Atm रूम में Ac क्यों लगे होते है जी हां दोस्तो अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो अवश्य ही पैसे निकालने के लिए किसी भी बैंक के एटीएम से कैस निकालने निश्चित ही जाते होंगे आपने गौर किया होगा सभी बैंक के एटीएम रूम मे एसी लगा होता है यदि आपसे पूछा जाए सभी एटीएम मशीन के पास एसी क्यों लगा होता है तो आप या अधिकांश लोग बोलेंगे बैंक अपने कस्टमर के लिए एटीएम में एसी लगाते है तथा कुछ लोग बोलेंगे गार्ड के लिए एसी लगवाये जाते है दोस्तो जरा आप ही सोचिए कोई भी व्यक्ति को पैसे की जरूरत होती है तो एटीएम मे जरूर जाते है लेकिन पैसे मात्र दो मिनट मे निकाल के चले जाते है अब सोचने वाली बात है ए.सी का हवा खाने के लिए कुछ तो देर अवश्य एटीएम मे ठहरना चाहिए लेकिन कोई भी व्यक्ति ऐसा बिल्कुल नही करते एटीएम से कैस निकाल चल देते है अब बात रही गार्ड के लिए एसी लगवाने की तो सभी एटीएम मे गार्ड नही होते फिर भी सभी एटीएम मे एसी जरूर होता है तो फिर क्यो बैंक पैसे खर्च करके एटीएम मशीन रूम मे एसी लगवाता है यदि अब आप सोच रहे तो चलिए बिना देर किए यह छोटी सी जानकारी जल्द से आपको बता देते है एटीएम में एसी क्यों लगा होता है!


सभी ATM में AC क्यों लगा होता है?
सभी ATM में AC क्यों लगा होता है?



ये भी पढे- एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है?

ये भी पढे- डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?

ये भी पढे- क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?


सभी एटीएम में एसी क्यों लगे होते है?


सभी बैंक अपने एटीएम मशीन रूम मे एसी ग्राहको या गार्ड को ठंडक देने के लिए नही एटीएम मशीन को ठंडक पहुंचाने के लिए लगाते है अब आप सोच रहे होंगे एटीएम मशीन को क्यों ठंडक चाहिए तो इसका सीधा-सीधा उत्तर है एटीएम मशीन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इसमे इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस लगा होता है जो की 365 दिन 24×7 चलता रहता हैं लगातार काम करने के स्थिति मे एटीएम मशीन मे लगे अन्य उपकरण गर्म हो सकते है एक भी चीज खराब होने पर एटीएम मशीन सही से काम करना बंद कर देगा और उल्टा-सीधा काम करने लगेगा एटीएम मशीन मे लगे उपकरण सही से काम करे उसमे तापमान का संतुलन बना रहे इसलिए एटीएम रूम मे एसी लगाये जाते है!



आपका प्रश्न- कुछ एटीएम मशीन रूम में AC नही होता है?


सभी एटीएम मशीन के पास एसी अवश्य लगा होता है  कुछ एटीएम में खराब होता है ये उस एटीएम के बैंक का लापरवाही होता है तथा एटीएम मशीन को यूज करने वाले लोगो का भी लापरवाही ही समझ लिजिए एटीएम में एसी का महत्व जागरूक नही होने के अभाव मे उस एटीएम के बैंक से सिकायत नही करते वरना तुरंत के तुरंत बैंक द्वारा एसी का मरम्मत या नया लगवा दिया जाता है!

Post a Comment