क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

क्रेडिट कार्ड क्या है कितने प्रकार के होते है यदि आप डिजीटल समय के साथ चलना चाहते है तो इस कार्ड के विषय मे अवश्य जानना चाहिए दोस्तो बैंक द्वारा कई तरह के कार्ड जारी किए जाते है मगर आनलाईन शापिंग मे पेमेंट हो या स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट सबसे ज्यादा आजकल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट किया जाता है क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की बात किया जाए तो इस कार्ड के इस्तेमाल करने पर आनलाईन शापिंग मे भारी डिस्काउंट के साथ साथ कैसबैक रिवार्ड पाॅइंट दी जाती है जिसको नेक्स्ट टाईम किसी अन्य प्रोडक्ट की ख़रीदारी मे रीडिम किया जा सकता है क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़ा फायदे ये भी है की इस कार्ड के लिए सभी शापिंग साईट पर प्रोडक्ट की ख़रीदारी मे हमेशा ऑफर्स दी जाती है तथा आनलाईन शापिंग मे किसी भी प्रोडक्ट को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और किस्तो मे पेमेंट किया जा सकता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्ड की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए चलिए यदि आप नही जानते क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होता है इसके संबंध मे विस्तार से नीचे बात करते है!


क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?



ये भी पढे- रूपए क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

ये भी पढे- वीज़ा क्रेडिट कार्ड क्या होता है?


नीचे पढे क्रेडिट कार्ड क्या है?


क्रेडिट कार्ड दिखने मे बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह ही होता है डेबिट कार्ड व्यक्ति के खाते के लिए बैंक द्वारा जारी किए जाते है लेकिन क्रेडिट कार्ड व्यक्ति के इनकॉम के आधार पर बैंक या वित्तीय संस्थानो द्वारा जारी किए जाते है मतलब क्रेडिट कार्ड आवेदनकर्ता के इनकॉम को देखते हुए बैंक द्वारा एक निश्चित रकम महीने मे उधार खर्च करने के लिए व्यक्ति को दिया जाता है उस रकम को खर्च करने के बाद बैंक से बिल आने पर क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को बिल का भुगतान करना होता है सिधी सिधी बात है क्रेडिट कार्ड के जरिए पहले खर्च करो बाद मे चूकाओ!


क्रेडिट कार्ड कितने टाईप के होते है?


क्रेडिट कार्ड कई तरह के बैंको द्वारा जारी किए जाते है लोग अपनी उपयोग और फायदे के मुताबिक क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते है नीचे कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड के नाम देख सकते है- 


  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड- इस क्रेडिट कार्ड से एयरलाइंस टिकट बुक, बस रेल मैट्रो टिकट बुक, कैब बुकिंग इत्यादी ट्रैवल से जुड़ी टिकट बुक किया जाता है टिकट बुक करते समय कुछ रिवार्ड पाॅइंट मिलते है जिसको रीडिम अगले नेक्स्ट टाईम मे बुकिंग मे यूज किया जा सकता है!


  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड- पेट्रोल पंप द्वारा दी जाने वाली ऑफर इस कार्ड के जरिए उठाया जा सकता है इसमे रिवार्ड पाॅइंट द्वारा काफी पैसे बचा सकते है!


  • शाॅपिंग क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड पर आनलाईन शापिंग मे भारी छुट मिलती है और ख़रीदारी मे पेमेंट करने पर कैसबैक तथा वाउचर दिया जाता है वाॅउचर को अगले नेक्स्ट टाईम शापिंग मे यूज किया जाता है!


  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड- इस तरह के क्रेडिट कार्ड पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड पाॅइंट के साथ-साथ कुछ ना कुछ कैसबैक अवश्य मिल जाते है!


  • बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड- बहुत ज्यादा ब्याज और पेनाल्टी से बचने के लिए इस कार्ड को लिया जाता है ऐसे कार्ड उपयोगकर्ता को बकाया चुकाने के लिए छ: से इक्कीस महीने की मोहलत मिल जाती है!


  • किसान क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड के जरिए किसान खाद, बीज, कृषि मे उपयोग होने वाली मशीनरी चीज़े खरीद सकता है साथ-साथ बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकता है!


क्रेडिट कार्ड काम कैसे करता है?


क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होने के साथ-साथ नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर अलग अलग तरीक़े से काम भी करता इसके संबंध मे भी जानना बेहद जरूरी है जैसे की शापिंग क्रेडिट कार्ड के विषय पर बात किया जाए तो शापिंग क्रेडिट कार्ड नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर कार्य करती है मतलब शापिंग क्रेडिट कार्ड भी कई तरह के होते है जैसे की चलिए नीचे समझते है-



रूपए शापिंग क्रेडिट कार्ड क्या होता है?


शायद आप समझ गए होंगे जिन लोगो को सबसे ज्यादा आनलाईन शापिंग करने मे आनंद आता है वैसे लोग शापिंग क्रेडिट कार्ड चूनते है अगर रूपए क्रेडिट कार्ड कि बात करे तो रूपए कार्ड भारतीय कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है इन्ही के देख रेख मे पेमेंट सिस्टम लेन-देन प्रक्रिया को पूरा किया जाता है रूपय कार्ड के जरिए केवल भारत मे भारतीय वेबसाईट पर शापिंग, एटीएम से कैस निकासी, स्वैप के जरिए बिल पेमेंट एवं विभिन्न प्रकार के रीचार्ज बुकिंग मे इस्तेमाल किया जाता है!


वीज़ा, मास्टर शापिंग क्रेडिट कार्ड क्या होता है?


वीज़ा, मास्टर क्रेडिट कार्ड विदेशी कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है विदेशी कंपनी की देखरेख मे पेमेंट सिस्टम की प्रक्रिया पूरा होता है वीज़ा शापिंग क्रेडिट कार्ड, मास्टर शापिंग क्रेडिट कार्ड के जरिए नेशनल इंटरनेशनल सभी वेबसाइट पर ख़रीदारी, स्वैप के जरिए बिल पेमेंट, एटीएम से कैस निकासी एवं अन्य प्रकार के रीचार्ज बुकिंग मे पेमेंट किया जा सकता है!


नोट- शापिंग क्रेडिट कार्ड हो या ट्रैवल क्रेडिट कार्ड हो सभी कार्ड रूपए, वीज़ा, मास्टर पेमेंट नेटवर्क पर काम करता है कार्ड उपयोगकर्ता पर निर्भर होता है वह केवल नेशनल यूज के लिए लेना चाहते है या नेशनल इंटरनेशनल यूज के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post