इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की जानकारी

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की जानकारी देश विदेश भ्रमण करने वाले व्यक्ति को अवश्य रखनी चाहिए क्योंकि इस कार्ड की आवश्यकता पर सकती है जैसा की आपको इंटरनेशनल शब्द से पता चला गया होगा ऐसे क्रेडिट कार्ड का उपयोग देश विदेश मे होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप जैसे जगहो पर मान्य होती है स्वैप के जरिए बिल पेमेंट एटीएम से कैस निकासी, इंटरनेशनल स्तर पर मनी ट्रांसफर एवं आनलाईन किसी भी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के ख़रीदारी मे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किये जा सकते है चलिए विस्तार से इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विषय पर नीचे बात करते है यदि आप नही जानते इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड कौन-कौन से होते है तो हमारे साथ बने रहे और पूरी जानकारी को अवश्य पढ़े!


इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की जानकारी
इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की जानकारी



ये भी पढे- क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?

ये भी पढे- डेबिट और क्रेडिट कार्ड मे अंतर क्या है?


क्रेडिट कार्ड क्या है?


शायद इसके विषय मे आपको अवश्य पता होगा क्रेडिट कार्ड आवेदनकर्ता के इनकॉम प्रूफ को देखकर बैंक एक निश्चित फिक्स रकम क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को महीने मे उधार देती है और बील मिलने पर पेमेंट करना अनिवार्य होता है इस कार्ड का उपयोग खासकर नौकरी, छोटे बड़े विजनेस मैन लोग करते है!


इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड कितने टाईप के होते है?


भारतीय बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा ज्यादातर Visa, Master, American Express क्रेडिट कार्ड दिये जाते है जो की ये सारे कार्ड का संचालनकर्ता अमेरिकन कंपनी है इसलिए जिस कार्ड पर वीज़ा, मास्टर, अमेरिकन एक्सप्रेस का Logo लगा होता है ये सभी कार्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड होता है अब आप सोच रहे होंगे वीजा, मास्टर, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड क्या होता है तो यह एक पेमेंट नेटवर्क के रूप मे काम करने वाला कंपनी है इन्ही के देख रेख मे पेमेंट सिस्टम लेन-देन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है!


कौन से क्रेडिट कार्ड का क्या उपयोग है?


एक बात ये भी याद रखना चाहिए भारत मे अनगिनत बैंक है प्रत्येक बैंक अपने क्रेडिट कार्ड का नाम अलग अलग रखते है जो की वीज़ा, मास्टर के Logo के साथ ही होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड के कार्य की बात किया जाए तो लोग अपने यूज फायदे के मुताबिक चुनाव करते है नीचे देख सकते है किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किये जाते है!


  • शापिंग क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड के लिए आवेदन वही लोग करते है जिन्हे नेशनल इंटरनेशनल साईटस पर ख़रीदारी करना ज्यादा पसंद है यह कार्ड शापिंग के लिए ही बनाया गया है इस क्रेडिट कार्ड से आनलाईन शापिंग मे पेमेंट करने पर कैसबैक के साथ-साथ रिवार्ड पाॅइंट मिलता है जिसको नेक्स्ट टाईम शापिंग मे रीडिम किया जाता है और सबसे बड़ा फायदा ये भी है आनलाईन शापिंग मे किसी भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल जाती है तथा कोई भी प्रोडक्ट को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और किस्तो मे पेमेंट भी किया जा सकता है!


  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड- जिन लोगो को हवाई यात्रा, रेल यात्रा, मैस्ट्रो यात्रा करने की आदत है वैसे लोग इस क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते है और इस कार्ड के जरिए किसी भी प्रकार के टिकट बुकिंग मे रिवार्ड पाॅइंट के साथ-साथ कैसबैक प्राप्त करता है!


  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड- जो लोग प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड पाॅइंट या कैसबैक प्राप्त करना चाहते है वे लोग इस कार्ड इस्तेमाल करते है उन्हे हर ट्रांजेक्शन पर कुछ ना कुछ मिल जाता है!


  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड के लिए वे लोग आवेदन करते है जिनके पास वाहन है और ज्यादा पेट्रोल का उपयोग करते है इस कार्ड के उपयोगकर्ता देश विदेश सभी पेट्रोल पंपो पर ऑफर्स दी जाती है पेमेंट करने के उपरांत रिवार्ड पाॅइंट दिया जाता है नेक्स्ट टाईम पेट्रोल लेते समय रीडिम कर सकता है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post