MrJazsohanisharma

एटीएम कार्ड क्या है हिंदी में जानकारी

एटीएम कार्ड क्या है हिंदी में जानकारी देने वाला हूं क्योंकि आज के डिजीटल समय मे भी बहुत लोग ऐसे है जो एटीएम कार्ड के बारे मे कुछ भी नही जानते यदि आपको भी पता नही है एटीएम कार्ड क्या होता है और एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है तो संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े तभी आप एटीएम कार्ड के विषय मे अच्छे से समझ पाएंगे क्योंकि हम एटीएम कार्ड के विषय मे विस्तार से आपके समक्ष सारी बाते बताने जा रहा हूं तो चलिए अब बिना देर किए मुद्दे पर बात करते है और जानते है एटीएम कार्ड क्या है इसके कितने प्रकार होते है और एटीएम कार्ड के उपयोग एवं फायदे क्या क्या है!


एटीएम कार्ड क्या है हिंदी में जानकारी
एटीएम कार्ड क्या है हिंदी में जानकारी



ये भी पढे- एटीएम में AC क्यों लगा होता है?

ये भी पढे- आनलाईन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं


एटीएम कार्ड क्या होता है?


दोस्तो सबसे पहले संक्षेप मे संपष्ट कर देना चाहता हूं भारतीय बैंको द्वारा बचत खाता और चालू खाता के लिए जो नाम से कार्ड जारी किए जाते है उस कार्ड पर साफ-साफ डेबिट कार्ड लिखा होता है इस डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकाला जाता है इसलिए लोगो द्वारा डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड कहा जाता है अब शायद आप समझ गए होंगे डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड बोला जाता है डेबिट कार्ड की पहचान की बात करे तो कार्ड पर कार्ड होल्डर का नाम, सोलह डिजीट कार्ड नंबर, कार्ड एक्सपायरी डेट और कार्ड के पिछे CVV नंबर होने के साथ-साथ कार्ड के सामने वाला भाग पर डेबिट कार्ड अवश्य लिखा होता है!


एटीएम कार्ड के प्रकार


भारत में जिस तरह से अनगिनत बैंक है ठिक उसी प्रकार सभी बैंको द्वारा कई तरह के कंपनीयो के कार्ड खाताधारको के लिए जारी किए जाते खाताधारक अपने फायदे अनुसार एटीएम कार्ड बैंक से लेते है बैंको द्वारा कौन-कौन से कार्ड जारी किया जाता है आप नीचे देख सकते है!


रूपए कार्ड (Rupay Card)

वीज़ा कार्ड (Visa Card)

मास्टर कार्ड (Master Card)

मैस्ट्रो कार्ड (Maestro Card)


सभी एटीएम कार्ड के उपयोग


एटीएम मतलब डेबिट कार्ड के उपयोग की बात किया जाए तो सर्वप्रथम रूपए कार्ड भारतीय पेमेंट नेटवर्क NPCI द्वारा संचालित किया जाता है रूपय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आनलाईन शापिंग साईट पर ख़रीदारी मे पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, बिजली बिल भुगतान एवं अन्य प्रकार के बिल पेमेंट करने के साथ-साथ एटीएम मशीन से कैस निकासी और स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट भी किया जाता है एक बात याद रखे रूपए कार्ड स्वदेशी कार्ड है इसलिए इस कार्ड का उपयोग केवल भारतीय वेबसाईट और भारत मे एटीएम से कैस निकासी कर सकते है अब बात रही वीजा, मास्टर, मैस्ट्रो कार्ड तो इन सभी कार्ड का संचालक विदेसी पेमेंट नेटवर्क है तथा अपने बैंको के माध्यम से इनमे से कोई कार्ड प्राप्त कर सकते है वीज़ा, मास्टर, मैस्ट्रो कार्ड के उपयोग की बात किया जाए तो ये सभी कार्ड इंटरनेशनल कार्ड होता है इसलिए इसका इस्तेमाल नेशनल इंटरनेशनल सभी वेबसाइट पर शापिंग मे पेमेंट, देश विदेश सभी जगह एटीएम मशीन से कैस निकालने के साथ स्वैप के जरिए होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप इत्यादी स्थानो पर आसानी से पेमेंट मे इस्तेमाल कर सकते है!


एटीएम कार्ड के फायदे


  • पाॅकेट मे कैस लेकर चलने की जरूरत नही होता कही भी कोई भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है!


  • आनलाईन शापिंग मे किसी भी प्रोडक्ट की ख़रीदारी मे एटीएम से पेमेंट करने पर छूट के साथ-साथ कैसबैक भी मिलता है!


  • एटीएम कार्ड के द्वारा अपने बैंक अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग ओपेन किया जा सकता है मतलब अपना बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते है!


  • मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, रेल हवाई मैस्ट्रो टिकट बुक, मोवीज टिकट बुकिंग इत्यादि चीजो के पेमेंट बड़े आसानी कार्ड द्वारा किया जा सकता है तथा कार्ड के उपयोग से पैसे ट्रांसफर भी कर सकते है!

  • एटीएम कार्ड के लिए बैंको द्वारा एटीएम कार्ड उपयोगकर्ता को क्रमश दो लाख से लेकर पांच लाख तक का लाईफ इंश्योरेंस की फैसिलिटी प्रदान कराता है!


एटीएम कार्ड कैसे बनवाए


अपना एटीएम कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम सबसे पहले किसी बैंक मे खाता ओपेन कराना होता है तत्पश्चात आवेदन पत्र के द्वारा बैंक से खूद के लिए एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post