CVV नंबर क्या होता है इसका मतलब सभी लोग नही जानते जी हाँ दोस्तो यदि आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो कार्ड के पीछे तीन या चार अंको के नंबर अवश्य देखा होगा यह कोड बड़े काम का चीज है लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड का यूज जब आनलाईन ख़रीदारी मे बिल पेमेंट करते है तो कार्ड पर दिये गये सोलह अंको का नंबर, एक्सपाईरी डेट के साथ कार्ड के पिछे दिये गए CVV नंबर सबमिट करना बेहद जरूरी होता है तभी ट्रांजेक्शन पूरा हो पाता है चलिए जानते है CVV मतलब क्या होता है यह छोटी सी जानकारी आपको अवश्य प्राप्त पता होनी चाहिए तभी आप अपने कार्ड पर अंकित छोटी से छोटी चीजो को समझ पाएंगे और कार्ड को सुरक्षित रखने के साथ साथ बेहतर ढंग से उपयोग कर पाएंगे चलिए अब बिना टाईम गवाए जल्दी से जान लेते है CVV नंबर क्या होता है इसका उपयोग और CVV का फूल फार्म क्या होता है!



CVV नंबर क्या होता है जानिए इसका मतलब
CVV मतलब क्या होता है?



ये भी पढे- डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?

ये भी पढे- क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?


CVV क्या होता है?


CVV का अविष्कार माईकल स्टोन ने किया था जो यूके का नागरिक था स्टोन द्वारा परीक्षण मे पाया गया CVV नंबर कार्ड को आनलाईन सुरक्षित रखने मे मदद करता है जिसके बाद सभी कार्ड निमार्ता कंपनियो ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर CVV नंबर देने लगा! सीवीसी नंबर हमेशा कार्ड के पीछे साईड मे अंकित होता है जो कि तीन या चार अंको के होते है सीवीवी नंबर की बात किया जाए तो यह एक सेक्रूटी कोड होता है यदि कोई व्यक्ति आपके कार्ड का सोलह डिजीट नंबर, एक्सपाईरी डेट जान भी ले और आनलाईन ट्रांजेक्शन करना चाहे तो CVV नंबर इंटर किये बिना आगे की प्रोसेस ट्रांजेक्शन नही हो सकता CVV का फूल फार्म CARD VERIFICATION VALUE होता है जिसे हिंदी में "कार्ड सत्यापन कोड" भी कहा जाता है CVV को अक्सर CVC के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कुछ ऐसे कार्ड निर्माण करने वाली कंपनी है जैसे की अमेरिकन कंपनी Amex इनके कार्ड पर CVV के बजाय CVC अंकित होता है!


CVV कोड का महत्व


जैसा की आप समझ गए होंगे CVC कोड तीन या चार अंक के होते है और कार्ड के पीछे होते है तथा सीवीवी कोड की जरूरत आनलाईन पेमेंट करने मे अहम रोल अदा करता है इस कोड के बिना पेमेंट करना नामुमकिन है दोस्तो अब आप सोच रहे होंगे कोई व्यक्ति आपके कार्ड का सोलह डिजीट नंबर, एक्सपाईरी डेट और सीवीवी नंबर जान ले तो कैसे संभव है कार्ड द्वारा आनलाईन ख़रीदारी मे बिल पेमेंट किया जा सकता है तो आज आप यह बात अच्छे से दिमाग मे रख ले वीज़ा डेबिट कार्ड, मास्टर डेबिट कार्ड, वीज़ा क्रेडिट कार्ड, मास्टर क्रेडिट कार्ड ये सारे इंटरनेशनल कार्ड है तथा कुछ ऐसे इंटरनेशनल शापिंग वेबसाईट है जिसपर सिर्फ कार्ड डिटेल डालने के बाद बिना ओटीपी के ट्रांजेक्शन सफल हो जाता है!


डेबिट या क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित कैसे रखे?


एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय लोगो और कैमरा की नज़र से अपने CVV नंबर को बचाये तथा किसी से भी अपना कार्ड डिटेल शेयर ना करे एक बात और यदि आप आनलाईन पेमेंट मे कार्ड का उपयोग करते है तो हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट पर ही पेमेंट मे कार्ड का इस्तेमाल करे तथा कभी भी कार्ड को आनलाईन शापिंग मे बिल पेमेंट करते वक्त कार्ड Save करके मत रखे!

Post a Comment