अपना एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं इस आर्टिकल मे विस्तार से एटीएम कार्ड की जानकारी आपको मिलने वाली है क्योंकि आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति एटीएम कार्ड बनवाना और इस्तेमाल करना चाहता है यदि आप पहली बार एटीएम कार्ड बनाने के लिए सोच रहे है तो निश्चित ही एटीएम कार्ड से संबंधित सारे बातो को जान लेना आवश्यक होता है तभी आप अपने फायदे अनुसार एटीएम कार्ड का चुनाव कर सकते है मै इसलिए ऐसा बोल रहा हूँ क्योंकि नये लोग सिर्फ ये जानते है कि एटीएम कार्ड से कैस निकाल सकते है, स्वैप के जरिए बिल पेमेंट तथा आनलाईन किसी भी प्रकार के ख़रीदारी मे पेमेंट किया जाता है ये बिल्कुल सत्य भी है मगर ये भी याद रखना चाहिए एटीएम कार्ड कई तरह के होते है और सभी कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग होता है ऐसे मे नये लोग जब बैंक मे एटीएम कार्ड बनाने के लिए आवेदन करते है तो बैंक द्वारा कोई भी एटीएम कार्ड आवेदनकर्ता को दे दिया जाता है जो की उपयोगकर्ता के फायदे के मुताबिक एटीएम कार्ड नही होता इसलिए आपसे कहना चाहूँगा यदि आप पहली बार एटीएम कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो सभी एटीएम कार्ड के विषय मे अच्छी तरह समझ ले उसके बाद ही एटीएम कार्ड के लिए बैंक मे आवेदन करे चलिए अब मुद्दे पर बात करते है आपके समक्ष एटीएम कार्ड से संबंधित विस्तार से जानकारी रखने की कोशिश करते है संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढे तभी आप एटीएम कार्ड के विषय मे अच्छे से समझ पाएंगे तथा अपने फायदे के मुताबिक कार्ड का चुनाव कर पाएगे!


अपना एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं
अपना एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं



ये भी पढे- वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है?

ये भी पढे- फिज़िकल डेबिट कार्ड क्या होता है?


एटीएम कार्ड क्या है?


सबसे पहले बताना चाहूँगा एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड एक ही होता है बहुत लोग कंफ्यूज होते है एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड को अलग अलग मानते है ऐसा बिल्कुल नही है एटीएम कार्ड ही डेबिट कार्ड होता है लोगो के कहने का तरीका अलग अलग है कुछ लोग एटीएम कार्ड बोलते है कुछ लोग डेबिट कार्ड बोलते है लेकिन कार्ड पर संपष्ट रूप से डेबिट कार्ड ही लिखा होता है अब अगर डेबिट कार्ड की बात किया जाए तो बैंक द्वारा डेबिट कार्ड उन्ही लोगो को दिया जाता है जिनका खाता बैंक मे होता है डेबिट कार्ड पर कार्ड होल्डर का नाम, एक्सपाईरी डेट, और CVV अंकित होने के साथ-साथ डेबिट लिखा होता है डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए खाते मे जितना भी पैसा होता है वह डेबिट कार्ड के जरिए खर्च किया जा सकता है एक बात ये भी आपको याद रखना होगा बैंक द्वारा खाते के लिए कई तरह के डेबिट कार्ड जारी किये जाते है जिसका उपयोग नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर किया जाता है नीचे पढ़कर समझ सकते है बैंक द्वारा कौन-कौन से एटीएम कार्ड यानि डेबिट कार्ड जारी किए जाते है!


एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है


  • रूपए डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card)
  • वीज़ा डेबिट कार्ड (Visa Debit Card)
  • मास्टर डेबिट कार्ड (Master Debit Card)
  • मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro Debit Card)


रूपए, वीजा, मास्टर, मैस्ट्रो डेबिट कार्ड क्या होता है?


जिस कार्ड पर रूपए के Logo के साथ डेबिट लिखा होता है वह रूपए डेबिट कार्ड होता है यह कार्ड भारतीय पेमेंट नेटवर्क द्वारा संचालित किया जाता है इसलिए रूपए डेबिट कार्ड का उपयोग केवल भारत मे एटीएम से कैस निकासी, स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर एवं आनलाईन शापिंग मे पेमेंट किया जा सकता है तथा वीजा, मास्टर, मैस्ट्रो डेबिट कार्ड इंटरनेशनल कार्ड होता है क्योंकि इन सभी कार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है इसलिए वीज़ा, मास्टर, मैस्ट्रो डेबिट कार्ड का उपयोग देश विदेश सभी जगह एटीएम मशीन से कैस निकासी, स्वैप पेमेंट, मनी ट्रांसफर, आनलाईन नेशनल इंटरनेशनल सभी वेबसाइट पर ख़रीदारी मे पेमेंट किया जा सकता है अब यदि कार्ड लेने की बात किया जाए तो आपपर निर्भर है होता है देश मे यूज होने वाला कार्ड लेना है या देश विदेश सभी जगह उपयोग होने वाला कार्ड लेना है लेकिन एक बात ये भी याद रखना चाहिए रूपए कार्ड के बजाय वीज़ा, मास्टर, मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के लिए बैंक कुछ ज्यादा ही सर्विस चार्ज कार्ड उपयोगकर्ता से लेती है!


एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए


एटीएम कार्ड बनाने के लिए उम्र की बात किया जाए तो स्टेट बैंक द्वारा अठारह वर्ष की आयु वाले डेबिट कार्ड आवेदनकर्ता के लिए कार्ड जारी करता है अधिकांश बैंक भी यही नियम पर फाॅलो करता है लेकिन अधिकांश प्राइवेट बैंक बारह वर्ष के उपर वाले के लिए डेबिट कार्ड जारी कर देता है!


एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे


एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे प्रथम किसी भी बैंक मे अकाउंट ओपेन होना आवश्यक है यदि अकाउंट नही है तो सबसे पहले अपना खाता ओपेन कराये उसके बाद एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है एटीएम कार्ड आवेदन करने के लिए बैंक द्वारा एक फार्म दिया जाता है जिसमे नाम, जन्मतिथि, बैंक खाता नंबर, एड्रेस भरना होता है तथा एक एड्रेस प्रूफ के साथ मे एक अप्लिकेशन लिखकर भी देना होता है जिसमे बता सकते है आप कौन सा डेबिट कार्ड लेना चाहते है!


एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?


बैंक मे एटीएम कार्ड आवेदन अप्लिकेशन जमा करने के बाद बैंक द्वारा डाक के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज देता है जो की पंद्रह से बीस दिन मे प्राप्त हो जाता है कुछ बैंको के द्वारा आवेदन करने के तुरंत बाद ही डेबिट कार्ड हाथ मे दे दिया जाता है!

Post a Comment