एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है इस लेख में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे क्योंकि आज-कल अधिकांश लोगो के पास कार्ड होता है तथा कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन से कैस निकालने, होटल रेस्टोरेंट पेट्रोल पंप जैसे जगहो पर स्वैप के जरिए बिल पेमेंट, आनलाईन शापिंग मे पेमेंट, मनी ट्रांसफर कर रहे है परंतू बहुत लोगो के पास कार्ड रहते हुए भी उनसे एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है पूछने पर कंफ्यूज हो जाते है शायद आपके पास भी कार्ड है और यदि आप भी कंफ्यूज है नही जानते एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है और एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड मे अंतर क्या है तो बने रहे हमारे साथ हम विस्तार से इनदोनो कार्ड के विषय मे आपके समक्ष बताने वाला हूँ आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा!


एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?
एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?



एटीएम कार्ड क्या होता है?


जैसा की आप लोग जानते होंगे एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है तथा इसपर एटीएम नंबर, एक्सपाईरी, डेट एवं CVV अंकित होता है अगर बैंको द्वारा एटीएम कार्ड जारी करने की बात किया जाए तो कुछ वर्ष पहले खाताधारक अपना पैसा खाता से निकालने के लिए घंटो बैंक की लाईन मे लगा करते थे बैंक मे लम्बी कतार ना लगे इसलिए बैंक द्वारा एक सामान्य एटीएम कार्ड खाताधारको को मुहैया करवाया जाने लगा जिससे की वह एटीएम मशीन से पैसे निकाल सके बैंक मे भीड़ ना हो लेकिन इंटरनेट का समय आने के बाद लोगो का झूकाव आनलाईन ख़रीदारी एवं डिजीटल पेमेंट करने की इच्छा मे बढ़ोतरी होने लगी इसका मुख्य वजह सरकार की ओर से भी डिजीटल लेन-देन करने को लेकर बढ़ावा दिया गया था इसको देखते हुए सभी बैंको ने सामान्य एटीएम कार्ड जारी करना बंंद कर दिया क्योंकि उस सामान्य एटीएम कार्ड से केवल एटीएम मशीन से पैसे निकाला जा सकता था अन्य कोई भी चीज मे उपयोग नही किया जा सकता था चलिए अब आगे जानते है डेबिट कार्ड क्या है!


डेबिट कार्ड क्या होता है?


जैसा की आप समझ गये होगे कुछ वर्ष पूर्व बैंक द्वारा जो सामान्य कार्ड जारी किये जाते थे उस कार्ड पर एटीएम कार्ड लिखा होता था और उस सामान्य कार्ड से केवल एटीएम मशीन से पैसे निकाला जा सकता था इसलिए वह कार्ड एटीएम कार्ड कहलाता था जिसको अब पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है अब डिजीटल समय को देखते हुए बैंक द्वारा खाताधारको को जो कार्ड जारी किए जाते है उस कार्ड पर संपष्ट रूप से डेबिट लिखा होता इसलिए यह कार्ड डेबिट कार्ड कहलाता है अब डेबिट कार्ड के उपयोग की बात किया जाए तो इस कार्ड का यूज आनलाईन शापिंग मे पेमेंट, मनी ट्रांसफर, स्वैप मशीन के जरिए होटल रेस्टोरेंट पेट्रोल पंप जैसे जगहो पर बिल पेमेंट एवं मोबाइल रीचार्ज, टिकट बुक इत्यादी के साथ साथ एटीएम मशीन से पैसे भी निकाले जा सकते है इसलिए इस कार्ड को कुछ लोग एटीएम कार्ड बोलते है कुछ लोग डेबिट कार्ड बोलते है मतलब आज के समय मे जो कार्ड बैंक द्वारा दिये जाते है वह डेबिट कार्ड होता है फिर भी आप इस कार्ड को एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड बोल सकते है!


एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?


सामान्य एटीएम कार्ड के उपयोग से केवल एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते थे लेकिन आज के डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से कैस निकासी के साथ साथ मनी ट्रांसफर, आनलाईन किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट एवं स्वैप के जरिए पेमेंट किया जा सकता है!




ये भी जानिए:-


एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है?

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होता है?

Post a Comment