जानिए भरोसा बचत खाता क्या है?

भरोसा बचत खाता क्या है इसके विषय मे चर्चा करना आवश्यक है जैसा की आपलोग जानते होंगे हिन्दुस्तान मे सरकारी और प्राइवेट अनगिनत बैंक है भारतीय लोगो को बैंकिंग सेवाए प्रदान कराती है आज के डेट मे किसी भी बैंक मे अकाउंट ओपेन कराने के लिए अपने डोकोमेन्ट्स लेकर किसी भी बैंक मे जा सकते है और अपना खाता खोला सकते है दोस्तो बैंक अकाउंट ओपेन कराने की बात किया जाए तो आज के समय मे बहुत ऐसे कंपनीज बैंकिंग क्षेत्र मे कदम रख चूकी है लोग डिजीटल खाता खूद से ओपेन करने के बाद बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठा रहे है जी हा दोस्तो हम बात कर रहे है भरोसा बचत खाते के बारे मे यदि आप नही जानते भरोसा सेविंग अकाउंट क्या है तो आपको अवश्य जानना चाहिए चलिए बिना देर किए मुद्दे पर बात करते है और जानते है!


भरोसा बचत खाता क्या है
जानिए भरोसा बचत खाता क्या है



ये भी पढे- बचत खाता क्या है?

ये भी पढे- चालू खाता क्या है?

ये भी पढे- एफडी खाता क्या है?

ये भी पढे- आरडी खाता क्या है?


भरोसा बचत खाता क्या है?


जैसा की आपको अच्छे से पता होगा एयरटेल भारत का बहुत बड़ा टेलीकॉम कंपनी है आप एयरटेल का सिम कार्ड यूज अवश्य कर रहे होंगे एयरटेल टेलीकॉम सर्विस देने के साथ-साथ अब एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक नाम से अपने सिम कार्ड यूजर को बैंकिंग सेवाए भी प्रोवाइड कराने लगी है मतलब आप एयरटेल थैंक्स ऐप मे खूद से भरोसा बचत खाता खोल सकते है और एयरटेल द्वारा दी जाने वाली इस बैंकिंग सेवाओ का लाभ डिजीटली उठा सकते है!


भरोसा बचत खाता के फायदे


  • बिना पैसे खर्च किए अपने फोन मे इंटरनेट के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक मे बचत खाता यानि भरोसा बचत खाता ओपेन कर सकते है!


  • अन्य बैंको की बचत खाता की तरह ही भरोसा बचत खाता होता है जिसमे पैसे जमा रखने के साथ साथ इस खाते से डिजीटली पैसो की लेन-देन किया जा सकता है!


  • भरोसा बचत खाता मे एक लाख रुपए तक ऐड रखा जा सकता है और अपने जमा रूपए पर क्रमश 4% तक ब्याॅज प्राप्त किया जा सकता है!


  • भरोसा बचत खाते न्यूनतम 500 रुपए मेनटेन रखना होता है इस खाते के लिए खाताधारक को पाच लाख तक का इंश्योरेंस मीलता है!


  • भरोसा बचत खाते से एक एयरटेल वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है जो की इंटरनेशनल कार्ड होता है इस कार्ड के उपयोग से आनलाईन शापिंग मे पेमेंट, मनी ट्रांसफर, मोबाइल रीचार्ज, टिकट बुकिंग इत्यादी का काम किया जा सकता है!


भरोसा बचत खाता ओपेन


इस खाते को खूद से खोला जा सकता है याद रहे आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड होना अनिवार्य है नंबर के द्वारा एयरटेल थैंक्स ऐप मे रजिस्टर और फूल केवाईसी के बाद भरोसा बचत खाता प्राप्त हो जाता है!


नोट- दोस्तो एयरटेल भरोसा बचत खाते से संबंधित कुछ पूछने के लिए आप कमेन्ट बॉक्स के जरिए पूंछ सकते है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post