प्रीपेड डेबिट कार्ड क्या है इसके उपयोग एवं फायदे के विषय मे बात करना जरूरी है क्योंकि Prepaid Debit कार्ड क्या है इस कार्ड को लेकर अधिकांश लोग कंफ्यूज होते है जी हां दोस्तो प्रीपेड कार्ड की बात किया जाए तो आजकल लगभग सभी भारतीय बैंक अपने कस्टमर को प्रीपेड डेबिट कार्ड मुहैय्या करा रही है इस कार्ड के खासियत क्या है आपको अवश्य जानना चाहिए क्योंकि बैंको द्वारा कई प्रकार के कार्ड जारी किये जाते है ऐसे मे हर एक कार्ड की जानकारी रखना आवश्यक बन गया है तभी आप आज के डिजीटल माहौल मे बेहतर बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठा पाएगे चलिए बिना टाईम गवाए मुद्दे पर बात करते है और आपके समक्ष प्रीपेड डेबिट कार्ड की जानकारी विस्तार से बताने की कोशिश करते है!


प्रीपेड डेबिट कार्ड क्या है जानिए उपयोग एवं फायदे
प्रीपेड डेबिट कार्ड क्या है जानिए उपयोग एवं फायदे



ये भी पढे- वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है?

ये भी पढे- फिज़िकल डेबिट कार्ड क्या होता है


Prepaid Debit कार्ड क्या होता है?


प्रीपेड कार्ड का मतलब समझा जाए तो प्रीपेड कार्ड सिम कार्ड की तरह होता है सिम कार्ड को उपयोग करने के लिए जिस तरह रिचार्ज कराते है ठिक उसी तरह प्रीपेड डेबिट कार्ड को उपयोग करने के लिए कार्ड मे पैसे रिलोड कराना होता है प्रीपेड कार्ड एक सामान्य कार्ड होता है इस कार्ड पर भी अन्य कार्ड की तरह सोलह डिजीट नंबर, एक्सपाईरी डेट एवं CVV नंबर होते है! जैसा की शायद आपको पता होगा सेविंग या करंट बैंक अकाउंट से जो कार्ड लिंक होता है उस डेबिट कार्ड से जितना चाहे उतना पैसा खर्च कर सकते है लेकिन प्रीपेड डेबिट कार्ड से ऐसा नही कर सकते इस कार्ड मे पैसे रिलोड और खर्च करने की लिमिटेशन होती है!


Prepaid Debit कार्ड के उपयोग


आनलाईन वेबसाइट पर शापिंग के साथ एटीएम से कैस निकासी, मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, टिकट बुक इत्यादी मे प्रीपेड डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है!


Prepaid Debit कार्ड के फायदे


  • प्रीपेड डेबिट कार्ड से भुगतान पर बैंक डिटेल शेयर नही परता है क्योंकि यह कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नही होता कार्ड मे मौजूद बैलेंस से भुगतान होता है!


  • प्रीपेड डेबिट कार्ड मे क्रमश एक हजार से एक लाख तक पैसे अपलोड और खर्च कर सकते है अपने जरूरत अनुसार लोड और खर्च किया जा सकता है!


  • इस कार्ड का यूज हर जगह एटीएम से कैस निकासी, स्वैप मशीन मे बिल पेमेंट एवं आनलाईन शापिंग मे पेमेंट आसानी से कर सकते है!


  • प्रीपेड डेबिट कार्ड गूम या चोरी हो जाने के स्थिति मे ज्यादा नुकसान होने की संभावना नही होती है क्योंकि जितना पैसा कार्ड मे मौजूद होगा उतना ही जाने का खतरा होता है!


प्रीपेड डेबिट कार्ड कैसे बनवाएं


आजकल लगभग सभी भारतीय बैंक प्रीपेड डेबिट कार्ड जारी करता है अपने बैंक मे जाए पता करे अप्लाई करने के उपरांत प्रीपेड डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाता है!

Post a Comment