भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन सा है?

दोस्तों शायद आप जानतें होंगे जो संस्था लाभ कमाने के उद्देश्य से जनता के पैसे जमा और जरूरत पड़ने पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए मुहैय्या कराती है ऐसे संस्था को व्यापारिक बैंक, व्यावसायिक बैंक या वाणिज्यिक बैंक कहा जाता है । अगर भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन था? इसपर बात किया जाए तो सन 1770 में "बैंक ऑफ हिन्दुस्तान" की स्थापना व्यापारिक बैंक के रूप में किया गया था परंतु सुचारू रूप से नही चलने के कारण 1832 में "बैंक ऑफ हिन्दुस्तान" पुर्ण रूप से बंद हो गया इसके बाद "जनरल बैंक ऑफ इंडिया" की स्थापना हुई ये भी कुछ वर्षो में बंद हो गया, ठिक इसी प्रकार भारत में अनगिनत बैंकों की स्थापना व्यापारिक बैंक के रूप हुआ कुछ बंद हो गए और कुछ बैंक आज भी भारत में कार्यरत है । आईयें जानतें है भारत में वह कौन सी बैंक है जो सबसे पुराना कार्यरत बैंक है एवं अभी के वर्तमान समय में भारत का पहला व्यापारिक बैंक के रूप में जाना जाता है ।



भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन सा है?
भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन सा है?




भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन सा है First Commercial Bank Of India


बैक ऑफ हिन्दुस्तान, जनरल बैंक ऑफ इंडिया के बाद व्यापारिक बैंक के रूप में इलाहाबाद बैंक की स्थापना 1865 में हुई थी, कुछ वर्ष पहले तक इलाहाबाद बैंक भारत में कार्यरत पहला व्यापारिक बैंक के रूप में जाना जाता था परंतु हाल ही 1 अप्रैल 2020 में इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक के साथ हो जाने से अब भारत का पहला व्यापारिक बैंक "पंजाब नेशनल बैंक" बन चुकी है यानि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में हुआ था और आज के वर्तमान समय में भारत में अपनी बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है और भारत का प्रमुख और सबसे पुराना व्यापारिक बैंक बन चुकी है । पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत लाहौर से हुआ था उस वक्त भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था, पंजाब नेशनल बैंक को लाहौर के अनारकली बाजार में मुख्य ऑफिस के साथ इसे रजिस्टर्ड किया गया था लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय द्वारका, दिल्ली में उपस्थित है ।



ये भी जानिए:-


विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारत का सबसे पहला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन है?

भारत में सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post