भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है Which Is The First Bank Of India इसपर बात किया जाए तो भारत में सबसे पहलें "बैंक ऑफ हिन्दुस्तान" की स्थापना 1770 में हुआ था परंतु कुछ ही साल 1832 में पुर्ण रूप से बंद हो गया । भारत में दुसरी बार 1786 में "जनरल बैंक ऑफ इंडिया" की स्थापना हुई ये बैंक भी कुछ ही वर्षो में बंद हो गया, ठिक इसी तरह तीसरी बार 1865 में "इलाहाबाद बैंक" की स्थापना हुई थी लेकिन हाल ही में 1 अप्रैल 2020 को इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है । अब यदि बात किया जाए आखिर भारत में वह कौन सी बैंक है जो सबसे पुराना है और आज भी कार्यरत है? दोस्तों अगर आप जानना चाहतें है तो आपका स्वागत है, आईयें नीचे जानते है भारत में कार्यरत सबसे पुराना बैंक कौन सा है? Which Is The Oldest Bank In India



भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है? 




भारत में सबसे पुराना बैंक कौन सा है Which Is The Oldest Bank In India


बैक ऑफ हिन्दुस्तान, जनरल बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में हुआ था और आज के वर्तमान समय में भारत का प्रमुख और सबसे पुराना बैंक है । पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शुरुआत लाहौर से हुआ था यानि 19 मई 1894 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था, पंजाब नेशनल बैंक को लाहौर के अनारकली बाजार में मुख्य ऑफिस के साथ इसे रजिस्टर्ड किया गया था । लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय द्वारका, दिल्ली में उपस्थित है ।



ये भी जानिए:-


विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

भारत का पहला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

भारत में बैंकों का पुराना रूप क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?

Post a Comment