भारत में कुल कितने सहकारी बैंक है (Total Cooperative Banks In India) की बात किया जाए तो भारत का सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक तालिका 2023 के मुताबिक वर्तमान में भारत में कुल राज्य सहकारी बैंकों की संख्या 34 और शहरी सहकारी बैंकों की संख्या 53 है, अब बात रही भारत के राज्य सहकारी बैंकों में और शहरी सहकारी बैंकों में कौन-कौन से बैंक आते है, तो इसके लिए आपको संपूर्ण आर्टिकल को पढ़ना परेगा, तो चलिए देर किये बिना जल्दी से जान लेते है भारत के सभी राज्य सहकारी और शहरी सहकारी बैंकों के नाम क्या है (What Are The Names Of All The State Cooperative And Urban Cooperative Banks In India)
भारत में कुल कितने सहकारी बैंक है (Total Cooperative Banks In India) |
राज्य सहकारी बैंक की सूची (List Of State Co-Operative Bank In India 2023)
1. अंदमान और निकोबार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
2. आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
3. अरुणाचल प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड
4. असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड
5. बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
6. चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
7. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक
8. दिल्ली स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
9. गोवा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
10. गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
11. हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
12. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
13. जम्मू अँड कश्मीर स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
14. झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
15. कर्नाटक स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
16. केरल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
17. मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक
18. महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
19. मणिपुर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
20. मेघालय को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
21. मिजोरम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
22. नागालैंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
23. उड़ीसा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
24. पुदुच्चेरी राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
25. पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
26. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
27. सिक्किम राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
28. तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
29. तेलंगाना स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
30. त्रिपुरा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
31. उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड
32. उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
33. पश्चिम बंगाल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
34. दमन एंड दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
शहरी सहकारी बैंक की सूची (List Of Urban Co-Operative Banks In India 2023)
1. अहमदाबाद मर्केंटाइल को-ऑप बैंक लिमिटेड
2. कालूपुर कमर्शियल कॉप.बैंक लिमिटेड
3. माधवपुरा मर्केंटाइल को-ऑप बैंक लिमिटेड
4. मेहसाणा अर्बन को-ऑप बैंक लिमिटेड
5. नूतन नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड,
6. राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
7. सरदार भिलाडवाला पारदी पीपुल्स कॉप बैंक लिमिटेड
8. सूरत पीपुल्स कॉप बैंक लिमिटेड
9. अमानथ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
10. आंध्र प्रदेश महेश को-ऑप अर्बन बैंक लिमिटेड
11. चारमीनार को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड
12. वासवी कॉप अर्बन बैंक लिमिटेड।
13. इंडियन मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड,
14. अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड,
15. बेसिन कैथोलिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
16. भारत सहकारी बैंक (मुंबई) लिमिटेड
17. बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
18. सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
19. कॉसमॉस को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड
20. डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड
21. गोवा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
22. गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैंक
23. ग्रेटर बॉम्बे को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
24. जलगांव जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
25. जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड,
26. जनलक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड,
27. जनता सहकारी बैंक लिमिटेड,
28. कलप्पन्ना आवाडे इचलकरंजी जनता सहकारी बैंक
29. कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
30. कराड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
31. महानगर सहकारी बैंक लिमिटेड,
32. मापुसा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ गोवा लिमिटेड
33. नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
34. नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
35. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
36. एनकेजीएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड
37. प्रवर सहकारी बैंक लिमिटेड
38. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
39. रुपया सहकारी बैंक लिमिटेड
40. सांगली अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
41. सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड,
42. शामराव विट्ठल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
43. सोलापुर जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
44. ठाणे भारत सहकारी बैंक लिमिटेड
45. ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
46. कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
47. पारसी सहकारी बैंक लिमिटेड
48. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
49. शिक्षक सहकारी बैंक लिमिटेड
50. अकोला जनता वाणिज्यिक सहकारी बैंक लिमिटेड
51. अकोला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
52. खामगाँव अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
53. दक्षिण बरसात सर्विस को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रा.लि.
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?
Post a Comment