गैर-अनुसूचित बैंकों की लिस्ट (List Of Non Scheduled Banks) में भारत के सभी राज्य स्तर, जिला स्तर, प्राईमरी स्तर पर फैलें सहकारी (को-ऑपरेटिव) बैंक आतें है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 कानून के अनुसार भारत में बैंकों को दो प्रमुख समूहों में विभाजित किया गया है, यदि आप गैर-अनुसूचित बैंकों के नाम लिस्ट जानने आयें है तो आपको भलीभांति पता होगा गैर-अनुसूचित बैंकों को भी नगद आरक्षी अनुपात (CRR) शर्तों का पालन करना अनिवार्य होता है, लेकिन अंतर यह है नगद आरक्षी अनुपात की रकम रिज़र्व बैंक के पास जमा नही करके अपने पास रख सकते है एवं गैर-अनुसूचित बैंक अपने दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए रिज़र्व बैंक से ऋण लेने के योग्य नहीं होता है, फिर भी आपात स्थिति में रिज़र्व बैंक से ऋण की मांग कर सकते हैं । आईयें अब इधर-उधर की बात नही करते हुए सीधे रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अनुसार भारत में गैर-अनुसूचित बैंक कौन-कौन से है जानने हैं ।
गैर-अनुसूचित बैंकों की लिस्ट (List Of Non Scheduled Bank) |
गैर-अनुसूचित बैंक की लिस्ट (List Of Non Scheduled Bank In India)
रिज़र्व बैंक तालिका 2022 के अनुसार भारत में कुल गैर-अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों की संख्या 11 और गैर-अनुसूचित शहरी सहकारी बैंकों की संख्या 1477 है निचे गैर-अनुसूचित बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-
गैर-अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों की सूची (List Of Non-Scheduled State Co-operative Banks)
- अंदमान और निकोबार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- अरूणाचल प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड
- असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड
- चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- जम्मू एंड कश्मीर स्टेट को-ऑपरेिटव बैंक लिमिटेड
- झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- मणिपुर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- मिज़ोरम को-ऑपरेिटव एपेक्स बैंक लिमिटेड
- नागालैंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- सिक्किम राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- दमन एंड दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
गैर-अनुसूचित शहरी सहकारी बैंकों की सूची (List Of Non-Scheduled Urban Co-operative Banks)
- अखंड आनंद को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- अलवी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- अमरनाथ सहकारी बैंक लिमिटेड
- आमोद नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- अमरेली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- आनंद मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- अपणी सहकारी बैंक लिमिटेड
- बाल्सिनोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- बनासकांठा मर्केंटाइल को-ऑप बैंक
- बापूनगर महिला सहकारी बैंक लिमिटेड
- बारडोली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- बड़ौदा सिटी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- बावला नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- बेचाराजी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- भाभर विभाग नागरिक सहकारी बैंक
- भद्रन पीपुल्स को ऑप बैंक लिमिटेड
- भाग्योदय को-ऑप बैंक लिमिटेड
- भुज कमर्शियल को ऑप बैंक लिमिटेड
- भुज मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक
(Note:- सभी 1477 गैर-अनुसूचित शहरी सहकारी बैंकों के नाम जानने के लिए रिज़र्व बैंक के बेवसाइट पर देख सकते है)
ये भी जानिए:-
गैर-अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?
अनुसूचित बैंक कितने प्रकार के होते हैं?
अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक में क्या अंतर है?
Post a Comment