अधिकांश लोग भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी? जाननें के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है क्योंकि वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रचलित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बन चुकी है, वर्तमान 2021 में भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति 48.46 लाख करोड़ है, और भारत में लगभग 24000 हजार शाखाए, विदेशो में लगभग 200 से अधिक शाखाए, 62617 से ज्यादा एटीएम मशीनों का संचालन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जा रहे है । खास बात ये है की अभी मार्च 2021 में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत कर्मचारियो की कुल संख्या 2,45,642 थी और 45 करोड़ ग्राहकों को बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही थी, एवं दिन-प्रतिदिन अपना विस्तार बहुत तेजी से करते ही जा रही है । चलिए अब इधर-उधर कि बातें ना करते हुए सिधे मुद्दे पर बात करते है भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी (Bhartiya State Bank Ki Sthapna Kab Hui Thi)




भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई




भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना (Establishment Of State Bank Of India)


SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1955 में भारतीय सरकार द्वारा किया गया था, परंतु ब्रिटिश काल में भारतीय स्टेट बैंक का नाम- बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे था यानि इन तीनों बैंकों को 27 जनवरी, 1921 में मिलाकर इम्पीरियल बैंक बनाया गया था जो की देश में निजी बैंक के रूप में कार्य कर रहा था, जिसे आजादी के बाद भारतीय सरकार ने इम्पीरियल बैंक पर पूर्ण स्वामित्व बनाते हुए 1 अप्रैल 1955 में इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया जिसके बाद से भारतीय स्टेट बैंक देश में सरकारी बैंक के रूप में आम लोगों को अपनी बैंकिंग सेवाए देते आ रही है और वर्तमान में भारतीय लोगों का विश्वसनीय एवं पसंदीदा सरकारी बैंक बन चुकी है ।




ये भी जानिए:-


भारत में सभी बैंकों की स्थापना कब हुई?

Post a Comment