बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Bihar Student Credit Card Kaise Banta Hai)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Bihar Student Credit Card Kaise Banta Hai) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि कुछ वर्ष पहले बिहार सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (MNSSBY) की शुरुआत की गई है । इस योजना के अंतर्गत बिहार के छात्र और छात्राएँ अपनी उच्च शिक्षा के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर 4 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता का लाभ ले सकते हैं । बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है जानने आये हैं तो संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढें, इस आर्टिकल में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं जाते हैं विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Bihar Student Credit Card Kaise Banta Hai)
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Bihar Student Credit Card Kaise Banta Hai)




बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता


1. स्टूडेंट बिहार के निवासी होना चाहिए ।

2. आयु 25 वर्ष और इससे अधिक होनी चाहिए ।

3. 12वी कक्षा पास होना ज़रूरी है ।

4. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में कोर्स के लिए नामांकित या चयनित होना चाहिए ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज


1. पहचान प्रमाण के लिए आधार और पैन कार्ड 

2. निवास प्रमाण के लिए बिजली बिल या अन्य

3. परिवार का आय सर्टिफिकेट या फॉर्म 16

4. 10वीं और 12वीं पास की मार्कशीट

4. शैक्षणिक संस्थान में लिया गया एडमिशन प्रूफ



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ


1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उन छात्रों के लिए वैध है, जो बिहार सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों से इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा तक की शिक्षा उत्तीर्ण की है ।


2. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पात्र स्टूडेंट 4 लाख रु. तक की लोन राशि प्राप्त कर सकता है । और इस राशि का इस्तेमाल आगे की पढ़ाई में कर सकते हैं । 


3. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ली गई राशि पर 4% का ब्याज लिया जाता है । जबकी महिलाओं, ट्रांसजेंडरों और विकलांगों के लिए ब्याज दर 1% है ।


4. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ली गई राशि का भुगतान कोर्स पूरा और नौकरी पाने के बाद करना होता है । अर्थात कोई स्टूडेंट तीन साल के बीएससी कोर्स के लिए लोन ले रहे हैं तो तीन साल के कोर्स के दौरान राशि चुकाने की जरूरत नहीं होती है ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?


1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल MNSSBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।


2. New Applicant Registration ऑप्शन को चुनना होगा ।


3. नाम, ईमेल, आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण भरना होगा ।


4. Send OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें और प्राप्त OTP को वैरीफाई और विवरण दर्ज करने के उपरांत Submit पर क्लिक करें ।


5. ईमेल/SMS के माध्यम से यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।


6. होमपेज पर जाकर यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड इंटर करके Login पर क्लिक करें ।


7. Login होते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी भरकर Submit करना होगा ।


8. Select Scheme मेनू के तहत Bihar Student Credit Card के ऑप्शन को चुनने के साथ आगे की जानकारी भरें ।


9. फाइनेंशियल और सामान्य जानकारी भरने के बाद  Submit ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और ईमेल पर एक एक्नॉलेजमेंट प्राप्त होगी ।



FAQ


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18003456444 है ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र बिहार के छात्र है, जिनकी आयु 25 वर्ष और इससे अधिक, 12वी पास के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में कोर्स के लिए नामांकित या चयनित किये गये हैं ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए MNSSBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख रूपए तक का लोन मिलता है ।



बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4% का ब्याज दर लगता है । महिलाओं, ट्रांसजेंडरों और विकलांग के लिए 1% ब्याज दर लगता है ।



क्या मैं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीद सकता हूँ?


जी हां, आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीद सकते हैं । इसके अलावे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उपयोग अध्ययन सामग्री, पुस्तकों और स्टेशनरी और फीस के भुगतान में कर सकते हैं ।



क्या बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 4 लाख से ज्यादा मिल सकता है?


जी नही, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 4 लाख तक की राशि निर्धारित है ।




ये भी जानिए:-


क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान?

बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post