बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें (Bank Khata Mein Mobile Number Kaise Change Karen) जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, आज-कल बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के कई तरिके हैं । अगर आप किसी कारणवश अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में उन तरिको को बताया गया है, जिसको अनुसरण करके आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं । तो चलिए बिना देर किए जल्दी से जान लेते हैं बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करते हैं ।
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
बैंक खाता में मोबाइल नंबर निम्नलिखित तरिको से चेंज कर सकते हैं:-
1. आवेदन के जरिए बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करें
अपनी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर कर्मचारी से मोबाइल नंबर चेंज करने वाला आवेदन फाॅर्म लेकर उसमें खाता से सम्बंधित कुछ जानकारी और नया मोबाइल नंबर भरकर इसके साथ पासबुक और आधार कार्ड का फोटो काॅपी संग्लन करके कर्मचारी के पास जमा करने के उपरांत बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाता है । याद रखे बैंक द्वारा मोबाइल नंबर चेंज करने वाला आवेदन फाॅर्म मुहैय्या नही कराने के क्रम में आप सादा पेपर में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं, और उसके साथ ज़रूरी दस्तावेजों का फोटो काॅपी संग्लन करके जमा कर सकते हैं । बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन कैसे लिखा जाता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(यहां पर अपना बैंक का नाम और स्थान)
विषय- बैंक खाता में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (xyz) है । मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ, और मेरा खाता नंबर (xyz) है । मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूँ । महोदय आवेदन लिखने का कारण यह है की मेरे खाते से लिंक मोबाइल नंबर (xyz) गुम हो गया है, जिसके वजह से मैं अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी प्राप्त नही कर पा रहा हूँ । अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे खाते से पुराना वाला मोबाइल नंबर हटाकर नया मोबाइल नंबर (xyz) को जोड़ने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा धन्यवाद ।
नाम - (xyz)
खाता नंबर - (xyz)
पुराना मोबाइल नंबर - (xyz)
नया मोबाइल नंबर - (xyz)
हस्ताक्षर - (......)
दिनांक - (......)
2. एटीएम, नेटबैकिंग, मोबाइल बैंकिंग से बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करें?
अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो बैंक द्वारा संचालित एटीएम मशीन पर जाकर मिनटो में बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं । इसके अलावे नेटबैकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी बड़े ही आसानी से घर बैठे बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं ।
FAQ
क्या बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने का कोई शुल्क है?
नही, बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही है ।
बैंक खाते में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
बैंक शाखा में जाकर आवेदन के जरिए, या ऑनलाइन नेटबैकिंग, मोबाइल या एटीएम की मदद से बैंक खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं ।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है?
एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग से बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने में लगभग पांच मिनट का समय लगता है । जबकी बैंक शाखा में आवेदन करने पर 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है ।
बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
बैंक शाखा में आवेदन के जरिए मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन फाॅर्म, बैंक पासबुक और आधार कार्ड का फोटो काॅपी चाहिए । जबकी एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और नेटबैकिंग के माध्यम से बदलने पर किसी प्रकार का दस्तावेज नही लगता है ।
बैंक खाता में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
बैंक खाता में ऑनलाइन नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन
बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
Post a Comment