आरबीआई गवर्नर लिस्ट RBI Governor List 2024 की बात किया जाए तो, आरबीआई भारत का सर्वोच्च बैंक है । आरबीआई कि 01 अप्रैल 1935 में ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा स्थापना के बाद, कई लोगों ने आरबीआई के गवर्नर पद पर काम किया है । आरबीआई का गवर्नर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसके केंद्रीय निदेशक मंडल का पदेन अध्यक्ष होता है । भारतीय नोटों को आरबीआई जारी करता है, जिसपर गवर्नर का ही हस्ताक्षर होते हैं । आरबीआई गवर्नर कि नियुक्ति भारत सरकार द्वारा तीन सालो के लिए किया है, और इस पद के लिए फिर से चुन सकते हैं । आरबीआई के प्रथम गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे, जबकि सी.डी. देशमुख पहले भारतीय गवर्नर बने थे । आईये जानते हैं अभी तक आरबीआई के गवर्नर पद पर किन-किन लोगों ने कितने वर्षों तक तैनात रहे हैं ।
आरबीआई गवर्नर लिस्ट RBI Governor List 2024 |
आरबीआई गवर्नर नाम लिस्ट RBI Governor Name List 2024
आरबीआई गवर्नर नाम लिस्ट और उनका कार्यकाल निम्नलिखित प्रकार है:-
1. ओसबोर्न स्मिथ 01 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
2. जेम्स ब्रैड टेलर 01 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943
3. सी. डी. देशमुख 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949
4. बेनेगल रामाराव 01 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957
5. केजी आंबेगांवकर 14 जनवरी 1957 से 28 फरवरी 1957
6. एच.वी.आर. अय्यंगर 01 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962
7. पीसी भट्टाचार्य 01 मार्च 1962 से 30 जून 1967
8. लक्ष्मीकांत झा 01 जुलाई 1967 से 3 मई 1970
9. बी.एन. अदारकर 0 4 मई 1970 से 15 जून 1970
10. एस. जगन्नाथन 16 जून 1970 से 19 मई 1975
11. एन. सी. सेनगुप्ता 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975
12. के. आर. पुरी 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977
13. एम. नरसिम्हन 03 मई 1977 से 30 नवंबर 1977
14. आई.जी. पटेल 01 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982
15. मनमोहन सिंह 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985
16. अमिताभ घोष 15 जनवरी 1985 से 4 सितंबर 1985
17. आर.एन. मल्होत्रा 04 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990
18. एस. वेंकटरमण 22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992
19. डॉ. सी. रंगराजन 22 दिसंबर 1992 से 21 नवंबर 1997
20. डॉ. विमल जालान 22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003
21. डॉ. वाई. वी. रेड्डी 06 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2008
22. डॉ. डी. सुब्बाराव 05 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013
23. डॉ. रघुराम राजन 04 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016
24. डॉ. उर्जित पटेल 04 सितंबर 2016 से 10 दिसंबर 2018
25. शक्तिकांत दास 12 दिसंबर, 2018 से कार्यरत
FAQ
आरबीआई गवर्नर कौन है?
अभी वर्तमान में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास है ।
आरबीआई के प्रथम गवर्नर कौन थे?
आरबीआई के प्रथम गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ थे ।
आरबीआई के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
आरबीआई के प्रथम भारतीय गवर्नर सी. डी. देशमुख थे ।
आरबीआई गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका है?
आरबीआई गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल सी. डी देशमुख का है । जिन्होंने 11 अगस्त 1943 से लेकर 30 जून 1949 तक सेवा प्रदान किये थे ।
भारतीय नोट पर किसका हस्ताक्षर होते हैं?
भारतीय नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं ।
आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति भारत सरकार करता है ।
ये भी जानिए:-
रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?
भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे?
केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?
केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में क्या अंतर है?
आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था?
रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर नियंत्रण कैसे रखता है?
किस बैंक को बैंकों के बैंक के रूप में जाना जाता है?
Post a Comment